ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
शिलांग: हिंसा के बाद तनाव जारी, प्रदर्शन जारी, सीआरपीएफ की 11 कंपनियां तैनात
By Deshwani | Publish Date: 4/6/2018 9:13:43 PM
शिलांग: हिंसा के बाद तनाव जारी, प्रदर्शन जारी, सीआरपीएफ की 11 कंपनियां तैनात

 शिलांग। मेघालय की राजधानी शिलांग के मावलई में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक कैंप पर स्थानीय प्रदर्शनकारियों के पथराव में बल के तीन जवान घायल हो गए। सीआरपीएफ के महानिरीक्षक प्रकाश डी ने बताया कि रविवार रात यह घटना घटी। शहर के विभिन्न स्थानों पर अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं।

 
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार रविवार को आठ घंटे के लिए कफ्र्यू में ढील देने के बाद रात को फिर से हिंसा फैल गई और पुलिस को भीड़ को तितर -बितर करने के लिए आसूं गैस के गोले दागने पड़े। उन्होंने बताया कि शहर में लुमङ्क्षडगजरी थाना क्षेत्र के कई हिस्सों और कैंटोनमेंट बीट हाउस क्षेत्र में सोमवार को चौथे दिन भी सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा तथा कर्फ्यू लगा रहा। शहर के पंजाब लाइन क्षेत्र में गुरुवार को एक बस के सहायक की कुछ लोगों ने कथित रूप से पिटाई कर दी थी जिसके बाद दो गुटों में झड़प हुई थी।
 
इस हिंसा में पुलिसकर्मियों समेत दस से अधिक लोग घायल हुए थे। एक व्यक्ति को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। सेना ने सोमवार दूसरे दिन शिलांग में फ्लैग मार्च किया। इस बीच मुख्यमंत्री कोनराड एस संगमा ने इन संघर्षों को लेकर सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा भेजी गई चार सदस्यीय टीम सोमवार को संगमा से मिली। टीम की अगुवाई पंजाब के मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा कर रहे हैं।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS