ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
बिहार, झारखंड और यूपी में आंधी-तूफान ने बरपाया कहर, 46 की मौत, दर्जनों घायल
By Deshwani | Publish Date: 29/5/2018 4:44:06 PM
बिहार, झारखंड और यूपी में आंधी-तूफान ने बरपाया कहर, 46 की मौत, दर्जनों घायल

नई दिल्ली। कल देर शाम बिहार, झारखंड और यूपी में आए आंधी-तूफान से मरने वालों की संख्या 46 पहुंच गई है। हताहतों की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है। तेज आंधी और बारिश से उत्तर प्रदेश 13 लोगों की मौत हुई है जबकि 4 के घायल होने की खबर है। वहीं, बिहार में 19 और झारखंड से 14 लोगों की मौत की खबर है। हालांकि मृतकों की संख्या की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।


कल देर शाम आए आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई और जब तूफान खत्म हुआ तो मंजर काफी भयानक था। जगह-जगह पेड़ गिरे हुए हुए थे, झोपड़ियां अपनी जगह पर नहीं थी, कुछ लोग अपनों को खोज रहे थे। कानपुर नगर में 2, रायबरेली में 2, गोंडा में 2 और जौनपुर व गोरखपुर में एक-एक लोगों के मरने की सूचना है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


वहीं उन्नाव जिले के डगरुवन खेड़ा गांव में ईटों का खंभा गिर गया, जिससे 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। वहीं, दही चौकी क्षेत्र और परियर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से, भौली गांव में पेड़ के नीचे दबकर और बारीखेड़ा गांव में दीवार और छप्पर गिरने से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। बांगरमऊ क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोग बुरी तरह से झुलस गए, घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहीं पुरवा के बैगांव में आकाशीय बिजली गिरने से 2 घरों के कई उपकरण जल गए। तेज-आंधी बारिश से फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।


बिहार और झारखंड भी के कई हिस्सों में भी सोमवार देर शाम तेज आंधी और बारिश से अब तक कुल 19 की मौत की सूचना है। बिहार के औरंगाबाद के दाउदनगर, पौथु, रफीगंज और बंदेया थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन महिला, एक युवती और एक किशोर की मौत हो गई। गया और कटिहार में तीन- तीन और मुंगेर और नवादा में दो-दो और रोहतास में एक की मौत हो गई। वहीं झारखंड में आंधी-तूफान की वजह से 13 लोगों की मौत हो गई है।


 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS