ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
मुख्य सचिव मारपीट मामला: दिल्ली पुलिस ने सिसोदिया को भेजा नोटिस
By Deshwani | Publish Date: 23/5/2018 7:29:42 PM
मुख्य सचिव मारपीट मामला: दिल्ली पुलिस ने सिसोदिया को भेजा नोटिस

 नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आज मुख्य सचिव हाथापाई मामले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को नोटिस भेजा है। जिसमें कहा गया कि वह अंशु प्रकाश पर फरवरी में हुए कथित हमले के मामले की जांच में शामिल हों। पुलिस ने आज यह जानकारी दी। सिसोदिया से शुक्रवार सुबह 11 बजे पूछताछ होगी। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस मामले में करीब तीन घंटे तक पूछताछ हुई थी। 

 
वहीं पटियाला हाउस कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को भी नोटिस जारी किया है। दरअसल अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज कराए गए अपने बयान की कॉपी मांगी है। याचिका में कहा गया कि अंशु प्रकाश मारपीट मामले में उनसे से 18 मई को गवाह के तौर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हरेंद्र सिंह ने पूछताछ की थी। इस दौरान उनसे करीब 100 सवाल पूछे गये थे। 
 
सीएम ने इस पूछताछ में दर्ज किये गये बयान की कॉपी व वीडियो की मांग की थी लेकिन पुलिस ने इसे देने से इंकार कर दिया। बता दें कि केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर 19 फरवरी को हुई एक बैठक में प्रकाश पर कथित तौर पर हमला हुआ था। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के दो विधायकों प्रकाश जरवाल और अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में दोनों को जमानत दे दी गई थी। इस मामले में केजरीवाल के तत्कालीन सलाहकार वी के जैन से भी पूछताछ की गई थी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS