ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले कश्मीर में अलर्ट
By Deshwani | Publish Date: 18/5/2018 7:11:51 PM
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले कश्मीर में अलर्ट

 श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे के मद्देनजर प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को अलर्ट करने के साथ ही राजधानी श्रीनगर समेत विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि किसी भी आतंकवादी हमले को रोकने के लिए घाटी में संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। अलगाववादियों ने लाल चौक पर प्रर्दशन करने की योजना बनाई है। अलगाववादी प्रधानमंत्री के प्रदेश दौरे का विरोध कर रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल जम्मू-कश्मीर में रणनीतिक  दृष्टि से महत्वपूर्ण जोजिला सुरंग का शिलान्यास करेंगे।

 
15 मिनट में हो जाएगा साढ़े तीन घंटे का सफर
 
करीब 6,800 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली यह सुरंग एशिया की सबसे लंबी दो तरफा यातायात सुविधा वाली सुरंग होगी।      
इस सुरंग के बनने से श्रीनगर-कारगिल-लेह के बीच बारहो महीने सड़क संपर्क बनाए रखने में मदद मिलेगी। 
अभी दानों जगहों के बीच का रास्त करीब छह महीने बर्फ से ढके रहने के कारण बंद रहता है। 
साथ ही अभी जोजिला दर्रे को पार करने में लगने वाला समय साढ़े तीन घंटे से घटकर मात्र 15 मिनट रह जाएगा तथा आवागमन सुगम और सुरक्षित बनेगा।
 
सरकार ने जानकारी दी है कि जोजिला सुरंग में ट्रांसवर्स वेंटिलेशल प्रणाली के साथ, अबाधित बिजली आपूर्ति, सुरंग में आपातस्थिति में प्रकाश की सुविधा, सीसीटीवी से रिकॉर्डिंग, अधिक ऊंचाई के वाहनों की पहचान, सुरंग रेडियो प्रणाली, ट्रैफिक जाम से जुड़े उपकरण और विविध प्रकार के संदेश संकेतक इत्यादि शामिल होंगे।       
इसमें हर 250 मीटर पर पैदल पारपथ, हर 750 मीटर पर वाहन पारपथ और किनारे खड़े होने की सुविधा भी होगी। साथ ही हर 125 मीटर पर इसमें आपात टेलीफोन और अग्निशमन उपकरणों की भी सुविधा होगी।  
प्रधानमंत्री माता वैष्णो देवी मंदिर के नए रूट ताराकोटे मार्ग का उद्घाटन भी करेंगे तथा मंदिर में सामान ले जाने के लिए रोप वे की भी शुरूआत करेंगे। इसके साथ ही वह एस के कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS