ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
आप नेता बोले, 18 बकायेदारों के पासपोर्ट जब्त करे सरकार
By Deshwani | Publish Date: 4/5/2018 4:20:09 PM
आप नेता बोले, 18 बकायेदारों के पासपोर्ट जब्त करे सरकार

 नई दिल्ली। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सरकारी बैंकों के सबसे बड़े 18 बकायेदारों की सूची सौंपते हुए सरकार से इनके पासपोर्ट जब्त करने की मांग की है। सिंह ने आज सीबीआई और ईडी के निदेशक को पत्र लिखकर कहा कि तमाम कंपनियों के मालिक सरकारी बैंकों से भारी मात्रा में कर्ज लेकर देश से फरार हो गए हैं। इससे सार्वजनिक पूंजी का अत्यधिक नुकसान हुआ है। सिंह ने कहा ‘‘लाखों करोड़ रुपए के बैंक बकायेदार अंबानी और अडानी पर सरकार कब कार्यवाही करेगी। क्या सीबीआई पूंजीपतियों के विदेश भागने का इंतजार कर रही है। बैंक बकायादारों के पासपोर्ट जब्त करो।’’

 
उन्होंने कहा कि उद्योगपति विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, ललित मोदी, कैलाश अग्रवाल, नीलेश पारिख, किरण मेहता और बलराम गर्ग सहित अन्य तमाम लोग फर्जीवाड़े के सहारे सरकारी बैंकों से कर्ज लेकर भाग गए और इनके देश छोड़ते ही कानून कुछ भी कर पाने में लाचार हो जाता है। सिंह ने कहा कि इन बकायेदारों पर 8.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा राशि बकाया है। यह पैसा बैंकों का नहीं, जनता का है और जन प्रतिनिधि होने के नाते इस मुद्दे को उठाना उनका दायित्व है। सिंह ने सीबीआई और ईडी को पत्र के साथ उन 18 बड़े बकायेदारों की सूची भी भेजी है जिन पर सवा लाख करोड़ रुपए से लेकर पांच हजार करोड़ रुपए तक के कर्ज का भुगतान बकाया है। सूची में रिलायंस, अडानी, जेपी और एस्सार ग्रुप सहित अन्य प्रमुख कंपनियों के मालिकों के नाम शामिल हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS