ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
कसौली हत्याकांड: आरोपी ने किया खुलासा, रिश्वत नहीं ली तो मार दी गोली
By Deshwani | Publish Date: 4/5/2018 3:17:41 PM
कसौली हत्याकांड: आरोपी ने किया खुलासा, रिश्वत नहीं ली तो मार दी गोली

सोलन। हिमाचल प्रदेश के कसौली में दो दिन पहले होटल से अतिक्रमण हटाने गई महिला अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप होटल मालिक विजय सिंह पर है। वारदात के बाद से होटल मालिक विजय ठाकुर फरार चल रहा था। कल रात आरोपी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में उसकी तलाश में गठित पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया। पुलिस द्वारा शुरूआती पूछताछ में विजय ने कबूला कि उसने महिला अधिकारी शैल बाला को इसलिए गोली मारी क्योंकि उन्होंने रिश्वत लेने से इनकार कर दिया था।
 
हत्यारोपी विजय ठाकुर ने बताया कि वह पहले महिला अफसर को रिवॉल्वर दिखाकर डराना चाहता था। लेकिन शैल बाला ने न तो रिश्वत स्वीकार की और न ही वह होटल मालिक के हांथ में रिवॉल्वर देखकर डरीं ही। इस पर गुस्से में हत्यारोपी विजय ठाकुर ने फायर झोंक दिया।
 
महिला अफसर शैल बाला को दो गोलियां लगीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। होटल मालिक द्वारा चलाई गई गोली से वहां मौजूद एक मजदूर भी घायल हो गया। जबकि इन सबके बीच शैल बाला के साथ गया पुलिसकर्मी मूकदर्शक बना खड़ा रहा।
 
पुलिस ने आज हत्यारोपी विजय ठाकुर को सोलन कोर्ट के सामने पेश किया। पुलिस कोर्ट से विजय की रिमांड मांग सकती है। विजय के पास से अब तक हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद नहीं हुआ है। साथ ही पुलिस हत्यारोपी को हिरासत में लेकर मौके पर जा सकती है और वारदात की तफसील से पूछताछ कर सकती है।
 
इस बीच शैल बाला शर्मा को राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले वीरता सम्मान 'हिमाचल गौरव पुरस्कार' से मरणोपरांत नवाजे जाने की घोषणा की गई है। इसके अलावा शैल बाला शर्मा की सेवा अवधि की कुल सैलरी उनके घरवालों को दी जाएगी। इसके अलावा राज्य सरकार ने शैल बाला के घरवालों को मुआवजे के तौर पर 5 लाख रुपये देने की घोषणा भी की है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS