मथुरा। मथुरा में पुलिस ने छापेमारी कर आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाते हुए एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से डेढ़ लाख रुपयों से अधिक की नकदी एवं सट्टे की खाईबाड़ी के लिए प्रयोग किए गये लैपटॉप, मोबाइल फोन, पेन ड्राइव आदि उपकरण भी बरामद किए।
सूचना के आधार पर पुलिस ने प्रोफेसर कॉलोनी में रवि पराशर के घर छापेमारी कर उसके साथी विनोद, दीपक व अनंत उपाध्याय को दिल्ली और मुंबई के बीच हुए मैच पर सट्टा लगा्ते गिरफ्तार किया। सट्टेबाजों के कब्जे से 31 हजार रुपए, 4 मोबाइल फोन, लैपटॉप, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, प्रिंटर, रजिस्टर आदि सामान भी बरामद किया गया।
एक अन्य घटना में कोसीकलां थाना क्षेत्र में भी दो अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर कुल 10 सटोरियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों विलायत, चरण सिंह , शकील, शहीद , इस्लामुददीन, कलीम, रहीश, कपिल चौधरी, परशुराम, फतेह सिंह के खिलाफ समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 (गैंगस्टर) की धारा 2/3 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया।