ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
यूपी विधानपरिषद चुनावः भाजपा ने जारी की अपने 10 प्रत्याशियों की सूची, इन मंत्रियों को मिली टिकट
By Deshwani | Publish Date: 15/4/2018 6:58:11 PM
यूपी विधानपरिषद चुनावः भाजपा ने जारी की अपने 10 प्रत्याशियों की सूची, इन मंत्रियों को मिली टिकट

 लखनऊ। विधानपरिषद चुनावों के लिए भाजपा ने अपनी 10 प्रत्याशियों की सूची रविवार जारी कर दी है। बता दें कि विधान परिषद की 13 सीटों के लिए 26 अप्रैल को चुनाव होने हैं। इसकी अधिसूचना 9 अप्रैल को जारी की गई। 16 अप्रैल को नामांकन की अंतिम तारीख है। चुनावों का परिणाम 26 अप्रैल को शाम तक घोषित कर दिया जाएगा।

सबसे खास बात यह है कि बीजेपी ने उन चार नेताओं की भी टिकट दी है जिन्होंने योगी आदित्यनाथ समेत चार मंत्रियों को विधान परिषद में भेजने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बीजेपी ने उन्हें फिर से विधान परिषद भेजने ले किए टिकट दी है। वहीं, लिस्ट में दो मंत्रियों को भी टिकट दिया गया है। इनका भी कार्यकाल पूरा हो रहा था। वहीं, बताया जा रहा है की अभी एक और उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जा सकती है।
 
जानकारी के मुताबिक विधान परिषद की 13 में से 11 सीटों पर बीजेपी की जीत निश्चित है। पार्टी ने 10 प्रत्याशी घोषित किए हैं। वहीं एक प्रत्याशी बीजेपी सरकार के सहयोगी दल अपना दल सोनेलाल से होगा। माना जा रहा है कि अपना दल से आशीष सिंह पटेल उम्मीदवार हो सकते हैं। आशीष सिंह पटेल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति हैं। बीजेपी द्वारा घोषित दस नामों में डॉ महेंद्र सिंह, मोहसिन रजा, डॉ सरोजिनी अग्रवाल, बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह, जयवीर सिंह, विद्यासागर सोनकर, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, अशोक धवन प्रमुख हैं।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS