ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
सीलिंग के विरोध में प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने किया अधिकारी का घेराव
By Deshwani | Publish Date: 22/3/2018 4:35:33 PM
सीलिंग के विरोध में प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने किया अधिकारी का घेराव

नई दिल्ली। मॉनिटरिंग कमेटी के आदेश पर सीलिंग करने गए दस्ते को रघुवरपुरा में व्यापारियों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। भीड़ ने जेई (कनिष्ठ अभियंता) लोकेश शर्मा को घेरकर उन्हें दस्ते के बीच से खींचकर अलग ले जाने की कोशिश की और पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें भीड़ से बचाया। इस बीच लोगों ने एक दुकान की सील को भी तोड़ दिया।

 

दरअसल, मंगलवार को पूर्वी दिल्ली नगर निगम की टीम गांधी नगर के रघुवरपुरा में सीलिंग करने गई थी। यहां पार्किंग के दुरुपयोग पर कार्रवाई की जा रही थी। लोगों ने पार्किंग में दुकानें बना ली थीं। दो संपत्तियों पर निगम दस्ते ने कार्रवाई की। तीसरी संपत्ति में तीन दुकानें बनी थीं। इनमें एक को सील कर दस्ते ने जैसे ही दूसरी दुकान को सील करने की कार्रवाई शुरू की, करीब 200 लोग शोर मचाते हुए दुकान पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। मॉनिटरिंग कमेटी व निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोगों ने जेई को घेर लिया और जेई को गली में खींचने की कोशिश की। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें भीड़ से बचाया। इसके बाद कुछ लोगों ने एक दुकान की सील को भी तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई है।

 

कृष्णा नगर इलाके में लोगों ने खुद ही पार्किंग में किए गए गलत निर्माण को हटा दिया। यही वजह रहा कि निगम के दस्ते ने 25 मकानों की जांच की, लेकिन अधिकतर जगहों पर स्थिति ठीक पाई गई। कुछ जगहों पर एक-दो दीवारें खड़ी थीं, जिसे लोगों ने उसी समय तोड़ना शुरू कर दिया। इस बीच निगम ने यहां एक मकान के भूतल को सील किया। वहीं, लक्ष्मीनगर में अवैध निर्माण के चलते चार दुकानों को सील किया गया। पांडव नगर में एनएच-नौ (पूर्व में एनएच-24) के किनारे अवैध रूप से बनाए जा रहे तीन मकानों में तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। रोड चौड़ीकरण के समय यहां कई मकानों को तोड़ा गया था। इसके बाद लोगों ने फिर से निर्माण शुरू कर दिया था। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS