ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
राज्यपाल ने किया एपीजे अब्दुल कलाम सेंट्रल रिजर्व फैसिलिटी सेंटर का लोकार्पण
By Deshwani | Publish Date: 11/2/2018 11:10:07 AM
राज्यपाल ने किया एपीजे अब्दुल कलाम सेंट्रल रिजर्व फैसिलिटी सेंटर का लोकार्पण

ग्वालियर। मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में रूसा के सहयोग से तीन करोड़ रूपए की लागत से निर्मित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सेंट्रल रिजर्व फैसिलिटी सेंटर का लोकार्पण किया। इस मौके पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया, जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता शुक्ला, कुलाधिसचिव प्रो. आर के राव, कुलसचिव प्रो. आनंद मिश्रा सहित विश्वविद्यालय के प्रोफेसरगण और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सेंटर के लोकार्पण के पश्चात सेंटर का अवलोकन किया। इस सेंटर में उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता शुक्ला और प्रोफेसरगणों ने इस सेंटर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी। जीवाजी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा मिशन के तहत इस सेंटर को स्थापित किया गया है। इस सेंटर के बन जाने से विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को साइंस की शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सुविधायें उपलब्ध हो सकेंगीं। इसके साथ ही ग्वालियर-चंबल संभाग के अन्य शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भी इस सेंटर का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
कुलाधिसचिव प्रो. आर के राव ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से ए-श्रेणी के विश्वविद्यालयों में सेंट्रल रिसर्च फैसिलिटी सेंटर स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। मध्यप्रदेश में इंदौर, रीवा के साथ ही ग्वालियर में भी यह सेंटर स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस सेंटर में 5 लाख रूपए से अधिक की लागत के उपकरण रखे जायेंगे। इन उपकरणों के माध्यम से साइंस के विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ प्रयोग की विधि और जानकारी भी उपलब्ध हो सकेगी।
राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के फैसिलिटी सेंटर का भी अवलोकन किया
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जीवाजी विश्वविद्यालय में निर्मित किए जा रहे फैसिलिटी सेंटर का भी अवलोकन किया। इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया, कुलपति संगीता शुक्ला एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस फैसिलिटी सेंटर के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। इसके बन जाने से विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों के लिये एक बेहतर स्थान और सुविधायें उपलब्ध होंगीं।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS