ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
शहीद रामअवतार को नम आँखों से दी विदाई
By Deshwani | Publish Date: 6/2/2018 3:31:16 PM
शहीद रामअवतार को नम आँखों से दी विदाई

ग्वालियर । जम्मू-कश्मीर में पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए राम अवतार सिंह लोधी को उनके गृह ग्राम बरौआ में पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। शहीद की अंतिम यात्रा में जन सैलाब उमड़ पड़ा। हर आँख नम थी, तो दिल में पाकिस्तान के खिलाफ जबरजस्त आक्रोश। वंदे मातरम् का जयघोष करते और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए लोगों ने वीर सपूत को अंतिम विदाई दी। केन्द्रीय पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा दिया।  शहीद राम अवतार की पार्थिव देह को उनके तीन वर्षीय बेटे दिव्यांशु ने मुखाग्नि दी।
सोमवार की देर शाम शहीद राम अवतार की पार्थिव देह उनके गृह ग्राम बरौआ पहुँची। शहीद को लोगों ने गम और गुस्से के बीच नम आँखों से श्रद्धांजलि दी। सेना के अधिकारियों ने जब शहीद राम अवतार की धर्मपत्नी रचना को बर्दी और राष्ट्रध्वज सौंपा, तो उनके परिजनों सहित मौजूद सभी लोगों की आँखों से अश्रुधारा बह उठी। शहीद के घर से जब अंतिम यात्रा का कारवां आगे बढ़ा तो कदम-कदम पर हो रही पुष्प वर्षा से पूरा मार्ग फूलों से भर गया। यह दृश्य देखकर राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी द्वारा रचित कविता "पुष्प की अभिलाषा" की पंक्तियाँ "मुझे तोड़ लेना वन माली, उस पथ पर देना तुम फेंक, मातृ-भूमि पर शीष चढ़ाने जिस पथ जावें वीर अनेक" जीवंत हो उठीं।
शहीद राम अवतार की अंतिम यात्रा में विधायक भारत सिंह कुशवाह, साडा अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन, थल सेना के ब्रिगेडियर, कलेक्टर राहुल जैन व पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक शामिल हुए। इन सभी ने एवं शहीद के परिजनों ने अंतिम विदाई से पहले पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित किए। सैनिकों ने अपने शस्त्र झुकाकर अपने जाबांज सैनिक को नमन किया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS