ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
सपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं सिर्फ नेताओं तक पहुंची: सिद्धार्थनाथ सिंह
By Deshwani | Publish Date: 2/2/2018 8:01:02 PM
सपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं सिर्फ नेताओं तक पहुंची: सिद्धार्थनाथ सिंह

 लखनऊ, (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि पिछली सपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं सिर्फ नेताओं तक ही पहुंची। भाजपा सरकार प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कृत संकल्पित है। वह शुक्रवार को बलरामपुर चिकित्सालय के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। 

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और राज्यमंत्री डा. महेन्द्र सिंह ने नवीन मोबाईल डिजीटल एक्स-रे मशीन तथा बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ की आधिकारिक वेब साईट का भी शुभारम्भ किया। सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि स्टेट हेल्थ पालिसी लागू होने से प्रदेश में सुनियोजित ढंग से चिकित्सा सेवाओं का विकास होगा। हेल्थ पालिसी लागू होने से बलरामपुर चिकित्सालय में भी आधुनिक यूनिटों एवं आधुनिक उपकरणों की सुविधा प्राप्त हो जायेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि जल्द ही प्रदेश में पीपीपी मॉडल के अर्न्तगत बहुआयामी सुविधाआें का विकास किया जायेगा।
 
स्वास्थ्य राज्यमंत्री डा. महेन्द्र सिंह ने अपने सम्बोधन में बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख किया। उन्होंने चिकित्सालय की निरन्तर प्रगति की कामना भी की।
 
बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ के निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने अपने स्वागत सम्बोधन में सभी अतिथियों को अवगत कराया कि वर्ष 2017 मे चिकित्सालय में नये आयम जुड़े हैं। चिकित्सालय में नयी मशीनें जैसे सी-आर्म, एनेस्थीसिया ट्राली, पीएफटी मशीन, आडियोमेट्री मशीन, डेन्टल डिजीटल एक्स-रे युनिट (आरवीजी), नवीन डेन्टल चेयर आदि की व्यवस्थायें उपलब्ध हैं। चिकित्सालय में 24 घंटे पैथालाजी की शुरूवात एवं रोगी सेवाओं हेतु धनवंतरी केन्द्र की स्थापना भी की गयी है।
चिकित्सालय के निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक, डॉ. राजीव लोचन, निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक, डॉ. हिम्मत सिंह दानू, प्रमुख अधीक्षिका, वीरांगना अवंती बाई महिला डॉ. सविता भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ डॉ. ऋषि कुमार सक्सेना, अधीक्षक डॉ. बी.के.एस.चौहान तथा अन्य चिकित्सालयों के वर्तमान एवं पूर्व चिकित्साधिकारीगण मौजूद थे।
प्रोफेसर शैलेन्द्र कुमार, सीटीवीएस डिपार्टमेंट केजीएमयू द्वारा थोरेसिक ट्रामा विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। प्रोफेसर विश्वजीत सिंह यूरोलाजी विभाग, केजीएमयू द्वारा यूरोथ्रीलेसिस एवं प्रोफेसर यूएस पॉल द्वारा ओरल कैन्सर विषय पर व्यख्यान प्रस्तुत किया गया। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS