ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
अधिवक्ताओं ने किया न्यायिक कार्य का बहिष्कार
By Deshwani | Publish Date: 2/2/2018 7:13:04 PM
अधिवक्ताओं ने किया न्यायिक कार्य का बहिष्कार

 वाराणसी, (हि.स.)। सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री की कार चोरी होने से खफा अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर डीएम पोर्टिकों में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने चोरी गई कार के बरामद ने होने पर पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठाया।

प्रदर्शन में शामिल बनारस बार एसोसियेशन के महामंत्री रजनीश मिश्र ने बताया कि सेन्ट्रल बार एसोसियेशन के महामंत्री संजय कुमार सिंह दाड़ी की कार बीते 17 जनवरी की रात अर्दली बाजार से चोरी हो गई थी। इस संबंध में कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बावजूद आज तक पुलिस को कोई सफलता नही मिली और न ही पुलिस इस केस को गंभीरता से ले रही हैं। बताया कि अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल एसएसपी से उनके कार्यालय में मिल पूरे मामले से अवगत भी करा चुका हैं। बावजूद क्षेत्रीय पुलिस मामले में गंभीर नही हैं।
 
इसके पूर्व अधिवक्ता कचहरी खुलते ही सेन्ट्रल बार के सभागार में जुटे। फिर न्यायिक कार्य के बहिष्कार का निर्णय लेकर पूरे परिसर में जूलुस निकाल कर डीएम पोर्टिकों में प्रदर्शन किया। इसमें सेंट्रल बार अध्यक्ष प्रभुनाथ पाण्डेय, बनारस बार के अध्यक्ष नरेन्द्र श्रीवास्तव, जयंत कुशवाहा,सूर्यभान सिंह,अशोक कुमार,अभिमन्यु मिश्र,राजेन्द्र दूबे , अरविन्द त्रिपाठी,विकास श्रीवास्तव,सुशील श्रीवास्तव अधिवक्ता शामिल रहे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS