ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
विधायक-कलेक्टर ने दो बूंद दवा पिलाकर किया पोलियो अभियान का शुभारंभ
By Deshwani | Publish Date: 28/1/2018 1:46:50 PM
विधायक-कलेक्टर ने दो बूंद दवा पिलाकर किया पोलियो अभियान का शुभारंभ

सीहोर (हि.स.)। क्षेत्रीय विधायक सुदेश राय तथा कलेक्टर तरूण कुमार पिथोडे ने रविवार को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र सीहोर में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाकर जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डीआर अहिरवार ने भी पोलियो की खुराक पिलाकर पोलियो अभियान की शुरूआत की। कलेक्टर अपनी बिटिया को लेकर एमसीएच सेंटर स्थित पोलियो बूथ पर पोलियो की खुराक पिलाने पहुंचे। इस अवसर पर आरएमओ डॉ.सुधीर श्रीवास्तव, शहरी टीकाकरण अधिकारी डॉ. दीलीप चौरसिया, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरा श्रीवास्तव, डॉ.तोमर,अस्पताल प्रबंधन प्रभारी संजुलता भार्गव, जिला लेखा प्रबंधक रमाकंात द्विवेदी, जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेश कुमार सहित बडी संख्या में लक्षित बच्चों के परिजन उपस्थित थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीआर अहिरवार ने बताया कि रविवार से शुरू हुए प्रथम चरण के पोलियो अभियान के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक के करीब 1 लाख 94 हजार 735 बच्चों को पोलियो की दो बंूद पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सर्वाधिक बच्चे आष्टा ब्लॉक में 52 हजार 389 चिन्हित किए गए हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी के अनुसार बी और सी टाईप कुल 1576 बूथ जिले के प्रत्येक ग्राम तथा शहरी स्तर पर बनाए गए हैं, वहीं 32 मोबाइल टीमें भी कोई भी बच्चा छूट ना पाए इस अभियान की सफलता के लिए कार्य करेगी। 34 ट्रांजिट दलों की सेवाएं भी ली जा रही है। अभियान की सफलता के लिए 3358 वैक्सीनेटर तथा 197 सुपरवाईजर्स की ड्यूटी लगाई गई है। जिले के प्रत्येक ब्लॉक में लगभग 70 वाहनों की व्यवस्था की गई है।
सीएमएचओ ने बताया कि जिला स्तर से भी अधिकारियों द्वारा प्रत्येक ब्लॉक में सघन निरीक्षण कर अभियान की सफलता के लिए आवश्यक निगरानी रखी जा रही है। अभियान की सफलता के लिए निजी स्वयं सेवी संस्थाएं,रोटरी क्लब,लायंस क्लब,नेहरू युवा केन्द्र,स्कूल छात्र-छात्राएं सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी सहायता ली जा रही है।
 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS