ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
मंत्री चिटनिस ने बच्चों को दो बूंद पिलाकर की पोलियो अभियान की शुरूआत
By Deshwani | Publish Date: 28/1/2018 12:27:38 PM
मंत्री चिटनिस ने बच्चों को दो बूंद पिलाकर की पोलियो अभियान की शुरूआत

बुरहानपुर  (हि.स.)। जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियां अभियान के तहत रविवार को 0 से 5 वर्ष आयु तक बच्चों को पोलियो मुक्ति की दवा पिलाई जा रही है। रविवार को सुबह बुरहानपुर जिले में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बच्चों को पोलियों की दो बूंद दवा पिलाकर अभियान की शुरूआत की। उन्होंने इंदिरा कॉलोनी स्थित आशा निकेतन स्कूल में बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई।
इस अवसर पर मंत्री श्रीमती चिटनिस ने कहा कि सभी पोलियों बूथों पर पोलियों मुक्ति की दवाई का छोटे बच्चों को सेवन कराया जा रहा है। परिजन, अभिभावक एवं माताओं से उन्होंने अनुरोध किया कि बच्चों को पोलियों मुक्ति दवाई अवश्य पिलाएं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेल्वे स्टेशन, बस स्थानक, सार्वजनिक कार्यक्रम तथा मेला पर्व स्थलों पर पल्स पोलियों सुविधा बच्चों के लिए उपलब्ध कराई गई। शेष रहे बच्चों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर पोलियों की दवाई दी जाएगी। ताकि कोई भी बच्चा पोलियों मुक्त दवाई सेवन से छूट ना पाए।
श्रीमती चिटनिस ने नागरिकों से आग्रह किया कि आपके घर या आसपास निवास करने वाले 0 से 05 साल तक के छोटे बच्चे हैं, तो उन्हें पोलियों की दो बूंद दवा अवश्य पिलाये और अन्य लोगों को भी जागरूक करें ताकि पोलियों की बीमारी से हमारा परिवार और देश सुरक्षित रह सके। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सिंह, पूर्व विधायक हमीद कॉजी, विनोद पाटिल, वंदना राठौर, किशोर कामठे, मोहम्मद मर्चेंट, राजेन्द्र सलूजा, आस्था राय एवं जनप्रतिनिधि व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS