ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
विकसित राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं युवा-कुलपति
By Deshwani | Publish Date: 27/1/2018 3:18:45 PM
विकसित राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं युवा-कुलपति

अनूपपुर (हि.स.)। अमरकटंक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में 69वें गणतंत्र दिवस समारोह में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से छात्रों ने देश और लोकतंत्र के प्रति स्वयं की प्रतिबद्घता को व्यक्त किया। कुलपति प्रो. टी.वी. कटटीमनी ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए भारत के स्वतंत्रता प्राप्ति और इसके पश्चात लोकतंत्र की राह तक के सफर का जिक्र करते हुए युवाओं से देश को नए युग में ले जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा समाज को अपने रचनात्मक योगदान की मदद देश को विकसित राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने हाल ही में इसरो द्वारा अंतरिक्ष में भेजे गए सेटेलाइट का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय मेधा विश्व में कुछ भी करने में सक्षम है। इस ऊर्जा का सकरात्मक प्रयोग करके भारत विश्व में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर एनसीसी, एनएसएस और सुरक्षा गार्ड्स ने गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया। इसके बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में केंद्रीय विद्यालय, किंडर गार्डन और आईजीएनटीयू के छात्रों ने स्वयं की रचनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आर.एस. राव और डॉ. राहिल युसूप जई ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो.एन.एस. हरी नारायण मूर्ति, निदेशक (अकादमिक) प्रो. आलोक श्रोत्रिय, प्रो. खेमसिंह डहेरिया, प्रो. मनुकोंडा रविंद्रनाथ, डॉ. शमीम अहमद, डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह सहित ब$डी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर २५ जनवरी को विश्वविद्यालय में मैराथन दौड का आयोजन हुआ। साथ ही प्रो. भूमि नाथ त्रिपाठी के निर्देशन में गणतंत्र दिवस पर शिक्षकों और शोध छात्रों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच आयोजित किया गया।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS