ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
ऊर्जा मंत्री की उपस्थिति में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
By Deshwani | Publish Date: 26/1/2018 4:43:21 PM
ऊर्जा मंत्री की उपस्थिति में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

उज्जैन  (हि.स.)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मुख्य ध्वजारोहण कार्यक्रम दशहरा मैदान पर आयोजित किया गया। प्रात: 9 बजे ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने ध्वजारोहण किया। जैसे ही ध्वजारोहण किया गया, बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन बजाई गई। इसके बाद मध्यप्रदेश गान हुआ। मुख्य अतिथि श्री पारस जैन ने परेड का निरीक्षण किया एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। परेड निरीक्षण के बाद गुब्बारे उड़ाकर शांति का संदेश दिया गया। इसके बाद मंत्री श्री जैन द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों को शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया।

आकर्षक मार्चपास्ट
गणतंत्र दिवस पर आकर्षक मार्चपास्ट किया गया। सर्व प्रथम 32 वीं बटालियन, इसके बाद जिला पुलिस बल (पुरुष एवं महिला प्लाटून), जिला होमगार्ड प्लाटून, एनसीसी 10 एम.पी. बटालियन जीडीसी कॉलेज, एनसीसी 10 एम.पी. बटालियन लोकमान्य तिलक, माधव साइंस एण्ड आर्ट कॉलेज, 2 एम.एपी.एनसीसी जूनियर सरस्वती स्कूल, एनसीसी 01 एम पी नेवल यूनिट उत्कृष्ट विद्यालय, एन.एस.एस. माधवनगर स्कूल, स्काउट गाईड जूनियर दशहरा मैदान उ मा वि, मूक बधिर, चिल्ड्रन सिक्यूरिटि, शौर्यादल, मध्य प्रदेश कोटवार एवं अन्त में बैण्ड पार्टी द्वारा मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं व्यायाम प्रदर्शन
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा देशभक्ति पूर्ण रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सर्वप्रथम शासकीय उ.मा.वि. माधवनगर की छात्राओं द्वारा आकर्षक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। स्टेनफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आजादी की चुनौतियों का सामना करने के विषय को केन्द्र में रखकर प्रस्तुति दी गई। शासकीय कन्या उ.मा.वि. दशहरा मैदान की बालिकाओं द्वारा मतदाता कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करने के लिए नृत्य गीत की प्रस्तुति दी गई। शासकीय कन्या उ.मा.वि. सराफा की बालिकाओं ने "मिले सुर मेरा तुम्हारा" गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी तथा महादजी सिंधिया स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा वंदेमातरम् गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
सुन्दर झांकियाँ निकाली गई
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के आकर्षण का केन्द्र विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई झांकियाँ रहीं। शासकीय योजनाओं पर आधारित झांकियों ने दर्शकों को बांधे रखा। सर्वप्रथम स्वच्छता का सन्देश देती नगर निगम उज्जैन की झांकी निकली। इसमें दर्शाया गया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में वर्ष 2017 में उज्जैन 12 वें स्थान पर रहा। इस बार पहले नम्बर पर आने के प्रयास किए जा रहे हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी लालिमा योजना पर आधारित थी। महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं बेटी बचाओ अभियान पर आधारित झांकी का प्रदर्शन किया गया। जेल विभाग द्वारा कैदियों के सुधार कार्यक्रम, लोक स्वास्थ्य विभाग द्वारा पल्स पोलियो अभियान, जिला होमगार्ड द्वारा आपदा प्रबंधन एवं उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा दिव्यांग पार्क के मॉडल का आकर्षक प्रदर्शन किया गया। उद्यानिकी विभाग ने पॉली हाऊस, प्याज गोडाऊन, कोल्ड स्टोरेज के मॉडल प्रदर्शित किए।
जिला पंचायत उज्जैन द्वारा प्रधानमंत्री आवास, कृषि विभाग द्वारा जैविक खेती एवं भावांतर, पशु पालन विभाग द्वारा गौ-पालन, आयुष विभाग द्वारा योग पर एवं ‘आत्मा’ परियोजना द्वारा किसानों की आय को दोगुनी करने के उपायों पर केन्द्रित झांकी निकाली गई। इसी तरह विद्युत मण्डल द्वारा सौभाग्य योजना, खाद्य विभाग द्वारा उज्वला योजना, जल संसाधन विभाग द्वारा इंदोख महिदपुर में बनाए जा रहे बैराज पर आधारित झांकी निकाली गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा मुख्यमंत्री नल-जल योजना, सामाजिक न्याय विभाग द्वारा जिला पुनर्वास केन्द्र पर, शिक्षा विभाग द्वारा प्रेरणा संवाद पर, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना पर, सहकारिता विभाग द्वारा श्वेतक्रांति पर आधारित झांकी निकाली गई। सबसे अन्त में स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाल ही में खरीदी गई अत्याधुनिक लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस का प्रदर्शन किया गया।
पुरस्कार वितरण
गणतंत्र दिवस पर प्रस्तुत किये गए सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं झांकियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसी के साथ परेड में प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस महिला प्लाटून को, द्वितीय पुरस्कार जिला पुलिस बल होमगार्ड प्लाटून को तथा तृतीय पुरस्कार 32 वीं बटालियन एस.ए.एफ. को दिया गया।
संभागायुक्त और कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस पर संभागायुक्त एम.बी.ओझा ने कोठी पैलेस पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं तथा आशा व्यक्त की कि सभी देशभक्ति एवं जनसेवा के लिए निरन्तर कार्य करते रहेंगे। ध्वजारोहण के दौरान कलेक्टर संकेत भोंडवे, अपर कलेक्टर बसंत कुर्रे, डाबर, संयुक्त आयुक्त प्रतीक सोनवलकर, एस.डी.एम. क्षितिज शर्मा, अवधेष शर्मा सहित संभागायुक्त एवं कलेक्टर कार्यालय के शासकीय सेवक उपस्थित थे। इसके पूर्व कलेक्टर संकेत भोंडवे द्वारा अपने निवास पर ध्वजारोहण किया गया।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS