ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
नए वित्त वर्ष में 43 सड़कों का निर्माण कार्य होगा शुरू : नरबीर
By Deshwani | Publish Date: 22/1/2018 5:33:47 PM
नए वित्त वर्ष में 43 सड़कों का निर्माण कार्य होगा शुरू : नरबीर

चंडीगढ़ (हि.स.) । हरियाणा के पीडब्ल्यूडी एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि रेवाड़ी जिले की 43 सड़कों का निर्माण कार्य नए वित्त वर्ष में शुरू हो जाएगा।
सिंह सोमवार को रेवाड़ी में 263 करोड़ रुपये की 6 परियाेजनाओं की आधारशिला रखने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। रेवाड़ी की छ: परियोजनाओं में 176.23 करोड़ रुपये की लागत से झज्जर रोड से नारनौल रोड को जोड़ने वाला बाइपास, 2176 लाख की लागत से धारूहेडा चुंगी चौक से दिल्ली रोड एनएच-352 तक फोर लेन सड़क का निर्माण, 655 लाख रुपये की लागत से रेवाड़ी डबल फाटक का भूमिगत मार्ग का निर्माण, 257.85 लाख रुपये की लागत से गांव मुकुंदपुर बसई से साल्हावास तक नई सड़क का निर्माण, 226.22 लाख की लागत से मुकुन्दपुर बसई से जडथल गांव तक का सड़क निर्माण, 24 लाख रुपये की लागत से गांव बालावास अहीर से खड़गवास तक लिंक रोड का निर्माण शामिल है। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी में लोक निर्माण विभाग के लगभग 1400 करोड़ रुपये के कार्य चल रहे हैं। इसमें 322 करोड़ रुपये के कार्य पूरे हो चुके हैं, 717 करोड़ के कार्य प्रगति पर हैं तथा शेष राशि के कार्य शुरू होने की प्रक्रिया में हैं। उन्होंने कहा कि बाईपास पर तीन ओवरब्रिज बनेंगे, जिससे निश्चित तौर पर शहर में ट्रैफिक की समस्या नहीं रहेगी। ज्यादा समय से इस बाईपास का निर्माण कार्य लम्बित था, लेकिन भाजपा सरकार ने सभी बाधाओं को दूर करके इसका निर्माण कार्य शुरू करवाया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लिए जो भी सड़कों की मांग मुख्यमंत्री से की जाती है उनकी मंजूरी 48 घंटों में मिल जाती है। मुख्यमंत्री की प्रंशसा करते हुए राव नरबीर ने कहा कि इस इलाके के लिए मनोहरलाल खट्टर से बढ़िया व हितैषी मुख्यमंत्री कभी नहीं मिल सकता। उन्होंने कहा कि दक्षिणी हरियाणा की मुख्य मांग पानी की थी जिसे पूरा करने के लिए सरकार ने 143 करोड़ रुपये की राशि मंजूर कर सभी नहरी मोटरों को बदलकर अन्तिम टेल तक पानी पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में सरकारी नौकरियां बिकती थीं और यहां तक की बीस हजारी, तीस हजारी और पांच लाख जैसी बोलियां लगती थीं। सोनीपत, झज्जर व रोहतक के बेराजगारों को ही नौकरियां मिलती थीं, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार में पारदर्शिता व योग्यता के आधार पर भर्तियां हो रही हैं।
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि प्रदेश के लोगों को सस्ती व 24 घंटे बिजली मिले। इसके लिए राज्य सरकार पूरे जोर-शोर से लगी हुई है। प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए विभाग का वर्क प्रोग्राम लागू किया हुआ है, जिसके आधार पर सभी विधानसभाओं में सड़कों का निर्माण तेजी से हुआ है। उन्होंने मंच पर रखी गई नारनौल रोड से बावल रोड बाईपास के निर्माण कार्य पर बोलते हुए कहा कि जैसे ही लोक निर्माण विभाग को जमीन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से हंस्तारित हो जाएगी तो बाईपास का निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया जाएगा।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS