ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
मेंढर में एलओसी से सटे स्कूल बंद
By Deshwani | Publish Date: 20/1/2018 1:12:04 PM
मेंढर में एलओसी से सटे स्कूल बंद

जम्मू, (हि.स.)। जम्मू संभाग के सीमावर्ती पुंछ जिले में वास्तविक नियंत्रण रेखा से सटे बालाकोट और मनकोटे सेक्टर में पाकिस्तानी फायरिंग के चलते सभी स्कूलों को प्रशासन ने बंद कर दिया है।

मेंढर के एसडीएम राहुल यादव ने बताया कि सभी स्कूलों को ऐहतियातन बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बालाकोट और मनकोटे सेक्टर में ऐहतियात के तौर पर सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। 

पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर बुधवार शाम से लगातार गोलाबारी की जा रही है, जिससे सीमा से सटे गांवों के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। राजौरी के केरी सेक्टर में पाक की गोलीबारी में मद्रास का एक लांस नायक जवान श्याम अब्राहम शहीद हो गया था। पाकिस्तान द्वारा सांबा सेक्टर, रामगढ़, अरनिया, सुचेतगढ़, नारायणपुर, अखनूर के बोबियां, पुंछ, मेंढर, बालाकोट और झंगर में छोटे और बड़े हथियारों से गोलाबारी की जा रही है। पाक की गोलाबारी में बीएसएफ के दो जवान अभी तक शहीद हो गए हैं और दो स्थानीय नागरिक मारे गए हैं। वहीं 24 लोग घायल हो गए हैं, पचास से अधिक मवेशी मारे गए हैं और लोगों के घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। कई क्षेत्रों से लोगों का पलायन भी शुरू हो गया है। प्रशासन द्वारा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है। 

रामगढ़ सेक्टर से करीब तीन सौ लोगों को ठंडी खुई स्थित अस्थायी राहत शिविर में रखा गया है। वहीं आरएसपुरा से भी विस्थापन शुरू हो गया है और लोगों को शिविरों में ठहराया गया है। आरएसपुरा सेक्टर में भी सीमा के पांच किलोमीटर दायरे के अन्दर सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS