ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
तीर्थराज प्रयाग में मकर संक्रांति की धूम, अब तक 20 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
By Deshwani | Publish Date: 14/1/2018 12:24:32 PM
तीर्थराज प्रयाग में मकर संक्रांति की धूम, अब तक 20 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

इलाहाबाद (हि.स.)। तीर्थराज प्रयाग में मकर संक्रांति के अवसर पर रविवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बावजूद लोग भोर से ही माघ मेला क्षेत्र में पहुंचने लगे हैं और संगम सहित गंगा के विभिन्न घाटों पर पूण्य की डुबकी लगा रहे हैं।

मेला प्रशासन का दावा है कि पूर्वाह्न 11 बजे तक 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम और अन्य घाटों पर स्नान किया। स्नान के बाद श्रद्धालु भगवान सूर्य को अघ्र्य देकर पूजा पाठ कर रहे हैं। 
मकर संक्रांति के पर्व पर माघ मेला क्षेत्र में प्रवास कर रहे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ, शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी, कैवल्य धाम के पीठाधीश्वर स्वामी हरिचैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज समेत अनेक साधु संतों और कल्पवासियों ने भी संगम में स्नान किया।
मकर संक्रांति के अवसर पर दान का विशेष महत्व है। ऐसे में संगम के किनारे श्रद्धालु और कल्पवासी स्नान ध्यान के बाद तिल, गुड़ आदि का दान भी कर रहे हैं। पूरे मेला क्षेत्र में जगह-जगह खिचड़ी प्रसाद का भी वितरण हो रहा है। 
समाचार लिखे जाने तक संगम की रेती पर चल रहे माघ मेला क्षेत्र में स्नान दान की प्रक्रिया जारी है। कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। 
इस बार मकर संक्रांति दो दिन मनाई जा रही है। आज देर शाम तक मकर संक्रांति का स्नान चलेगा। उदया तिथि को मानने वाले कल मकर संक्रांति मनाएंगे। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS