ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
नववर्ष का जश्न मनाने लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे गोवा, देश के अन्य भागों में भी नए साल के जश्‍न की धूम
By Deshwani | Publish Date: 31/12/2019 3:32:40 PM
नववर्ष का जश्न मनाने लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे गोवा, देश के अन्य भागों में भी नए साल के  जश्‍न की धूम

नई दिल्ली नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग गोआ पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर गोआ में समुद्र तट के विभिन्न स्थानों पर संगीत और नृत्य के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। 

 
 
हिमाचल प्रदेश नव वर्ष के स्वागत के लिए तैयार है। नव वर्ष मनाने के लिए देश और विदेश के पर्यटकों की भीड़ राज्य के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर बड़ी संख्या में जुट रही है।
 
 
नववर्ष के जश्‍न को लेकर राजधानी शिमला सहित कुल्‍लू मनाली और मैकलॉएडगंज और अन्‍य पर्यटक स्‍थलों पर कई आयोजन किये गये हैं। मैदानी क्षेत्रों से आने वाले सैलानी गहरी धूंध के बाद हिमाचल में खिली धूप का आनंद ले रहे हैं। नये साल मनाने के लिए होटलों में खासा प्रबंध किये गये हैं और शिमला के ऐतिहासिक रिच मैदान पर गीत-संगीत का आयोजन किया गया है। इसके अलावा विभिन्‍न पर्यटक स्‍थलों पर सैलानियों की बढ़ती संख्‍या को देखते हुए यातायात व्‍यवस्‍था सुचारू बनाने के लिए पर्याप्‍त संख्‍या में पुलिस बल तैनात किये गये हैं। 
 
 
नये साल से ठीक पहले बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु देश के विभिन्‍न भागों से माता वैष्‍णो देवी के दर्शन के लिए आधार शिविर कटरा पहुंचे हैं। इनमें कई विदेशी भी शामिल हैं। ये लोग नववर्ष पर माता के दर्शन करने और उनका आशीर्वाद प्राप्‍त करने के लिए कटरा से भवन की आगे की यात्रा करेंगे। 
 
 
राजधानी दिल्‍ली में नववर्ष समारोह के लिए व्‍यापक सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं। नववर्ष समारोह का सुचारू आयोजन  सुनिश्चित करने के लिए राजधानी में विशेष रूप से बाजारों, मॉल, फाइव स्‍टार होटलों, रेस्‍त्रांओं, शराब की दुकानों के आस-पास दिल्‍ली पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे। 
 
 
नववर्ष की पूर्व संध्‍या पर यातायात को सुगम बनाने के लिए पूरे शहर में व्‍यापक इंतजाम किये गए हैं। कनॉट प्‍लेस के आसपास रात आठ बजे से नववर्ष के जश्‍न तक प्रतिबंध लागू रहेंगे। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, बाइक पर स्‍टंट करने वालों, वाहन तेज और खतरनाक ढंग से चलाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS