ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
कुशीनगर के तालाब में मिला हिरण का शव
By Deshwani | Publish Date: 3/5/2020 9:24:29 PM
कुशीनगर के तालाब में मिला हिरण का शव

कुशीनगर जिले  में खड्डा थाना क्षेत्र के भेड़ी जंगल के मल्ल टोला स्थित एक तालाब में हिरण का शव मिलने से वन महकमे में खलबली मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम हिरण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने में जुटी है। 

 
 
 
जिले के खड्डा क्षेत्र के भेड़ी जंगल के मल्ल टोला स्थित तालाब में लोगों द्वारा एक हिरण को मारकर छुपाने की सूचना किसी ने डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तालाब में छुपाए गए हिरण को खोज निकाला और इसकी सूचना वन क्षेत्राधिकारी बीके यादव को दी। इस पर वन रेंजर मेहनाज अली, बीके सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, नब्बू, वाचर राजेन्द्र, सिहासन, हरहंगी, सुभाष के साथ मौके पर पहुंच गये। 
 
लोगों के सहयोग से मरे हुए हिरण को जाल सहित तालाब से बाहर निकाला और हिरण के शरीर पर चोट की जांच की। जांच में शरीर पर कोई चोट के निशान दिखाई नहीं दिया तो उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने की तैयारी में जुट गये। 
 
 
इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी बीके यादव ने कहा कि भेड़ी जंगल गांव के सटे महाराजगंज जिले का गेड़हरुवा जंगल पड़ता है। यह हिरण उसी जंगल से भटक कर इधर आ गया होगा। हिरण की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS