ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
वर्षों से नाला नही बनने के कारण लोगों में आक्रोश, जाम
By Deshwani | Publish Date: 15/5/2017 4:15:15 PM
वर्षों से नाला नही बनने के कारण लोगों में आक्रोश, जाम

पूर्णिया, (हि.स.)। दार्जिलिंग रोड जो लाइन बाजार चौराहे से लेकर पोलटेक्निक चौक तक जाती है वह स्थानीय लोगों द्वारा जाम कर दिया गया है। लोगों द्वारा टायर जलाकर तथा दोनों तरफ का रास्ता अवरुद्ध कर जाम लगा दिया गया है। लोगो का कहना है कि वर्षों से यह सड़क आधा अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया है। नाले अधूरे बनाकर छोड़ दिए गए हैं।कई रिक्शा, बाइक सवार और बच्चे इसमें गिरकर अपनी पेअर हाथ तुड़वा चुके हैं। नाला खुला कारण बदबू से लोग परेशान हैं। यहां तक कि लोग अपने घरों में इस बदबू के कारण बन्द रहते हैं।

एक वर्ष पहले पूरा होने वाला काम अब तक नही हो पा रहा। जिला पदाधिकारी को कई पत्र और आवेदन तथा विरोध के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नही की जा रही है। रास्ते मे पड़ने वाले मंदिर और मस्जिद के सड़क पर अतिक्रमण के कारण यह बनने वाला फोरलेन सड़क अभी तक नही बन पाया। पूर्व डीएम मनीष वर्मा के समय का यह लाया गया काम अब तक अधूरा पड़ा है।वजह जिला प्रशासन का सक्रिय नही होना है।
जाम के दौरान स्थानीय सहायक थाना प्रभारी मेनका रानी आई जाम छुड़वाने के लिए पर लोगों ने बात नही मानी। लोगों ने कहा कि जिला पदाधिकारी जब तक आश्वासन खुद आकर नही देते लिखित में तबतक जाम नही हटेगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS