ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 से शुरू
By Deshwani | Publish Date: 31/10/2022 8:07:50 AM
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 से शुरू

पटना।  (CTET) 2022 केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, सीटीईटी के लिए आज यानी 31 अक्टूबर से आवेदन लिए जा रहे हैं। अभ्यर्थिगण चौबीस नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। विभिन्न समाचार माध्यमों से मिल रही जानकारी के अनुसार सीटीईटी के लिए उम्मीदवारों को बीएड या डीएलएड होना चाहिए।


सीबीएसई के अनुसार सामान्य और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को दोनों पेपर के लिए बारह सौ रूपये का शुल्क देना होगा। परीक्षा का आयोजन दिसम्बर या जनवरी 2023 में किये जाने की सम्भावना है।


 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 31 अक्टूबर से शुरू होगी. सीटीईटी 2022 में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन करना है. सीटीईटी 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2022 है. जबकि आवेदन शुल्क 25 नवंबर तक जमा किया जा सकेगा.


(CTET) 2022 के लिए आवेदन के लिए कितना शुल्क-

एससी, एसटी और दिव्यांग (एक पेपर)-500 रुपये

एससी, एसटी और दिव्यांग (दोनों पेपर)-600 रुपये

सामान्य और ओबीसी कैंडिडेट्स (एक पेपर)1000 रुपये

सामान्य और ओबीसी कैंडिडेट्स (दोनों पेपर)- 1200 रुपये

CTET 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन -

सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।

यहां सीटीईटी 2022 (CTET 2022) के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और अपना रजिस्ट्रेशन/अप्लीकेशन नंबर नोट करें।

लेटेस्ट फोटोज की स्कैन्ड इमेजेज और हस्ताक्षर अपलोड करें।  

ई-चालान के जरिए परीक्षा फीस जमा कराएं। या डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से भी परीक्षा फीस जमा करा सकते हैं।

अब रजिस्ट्रेशन कन्फर्मेशन पेज को रिकॉर्ड के लिए प्रिंटआउट करा लें।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS