ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
भागलपुर में हुई जीकेसी के अनुमंडल स्तर पर विस्तार पर चर्चा, पटना में होने वाली बैठक में शामिल होने की अपील
By Deshwani | Publish Date: 30/10/2022 11:00:00 PM
भागलपुर में हुई जीकेसी के अनुमंडल स्तर पर विस्तार पर चर्चा, पटना में होने वाली बैठक में शामिल होने की अपील

भागलपुर में जेकेसी की बैठक में शामिल पदाधिकारिगण। फोटो- देशवाणी।

पटना। जितेन्द्र कुमार सिन्हा। जीकेसी (ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष -सह- बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक के निदेश पर भागलपुर में, भागलपुर जिला विस्तार पर, चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय महिला महासचिव रश्मि सिन्हा की भागलपुर स्थित आवास पर शुक्रवार को संध्या में बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महिला महासचिव रश्मि सिन्हा ने कहा कि जीकेसी की विस्तार, जिला से बढ़ाते हुए, अनुमंडल स्तर तक किया जाय, ताकि अपने समाज के गरीब लोगों तक सहजता से पहुंचा जा सके और आवश्यकतानुसार उन्हें मदद की जा सके।


उन्होंने कहा कि जिला कोर कमिटी की बैठक भी आयोजित की जाय और वर्ष 2023 में नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली महोत्सव पर जिलास्तरीय कार्यों की समीक्षा की जाए।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष चंदन सहाय ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस दिशा में भागलपुर जिला के पदाधिकारिगण सदस्यों की संख्या बढ़ाते हुए अनुमंडल तक पहुंच रहे हैं। उन्होंने रामलीला मैदान में वर्ष 2023 में होने वाले महोत्सव के संबंध में भी अपना विचार दिया।


 भागलपुर जिला संगठन मंत्री संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारे यहां दिन व दिन सदस्यों की संख्या बढ़ रही है और बहुत जल्द अनुमंडल स्तर पर जीकेसी गठन पर कारवाई करने का अनुरोध किया जायेगा। 


बैठक में रश्मि सिन्हा ने कहा कि पटना में होने वाली कार्यकर्त्ता बैठक में शामिल होने के लिए आप सभी आमंत्रित हैं। सभी लोग निश्चित रूप से बैठक में शामिल होना सुनिश्चित करेंगे।


उक्त अवसर पर संगठन मंत्री चंदन कर्ण ने भागलपुर जिला में जीकेसी की गतिविधियों का विस्तार से अवगत कराया। वही, प्रधान महासचिव -सह- कार्यालय प्रभारी राजकुमार सिन्हा ने आगे की गतिविधियों की जानकारी दी।


बैठक में जिला सचिव राकेश रौशन, सक्रिय सदस्य गोपी नाथ, सक्रिय सदस्य आनन्द प्रकाश सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS