ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
राष्ट्र सेवा दल 17 सितंबर को करेगी 'रोजगार एक करोड़' वर्चुअल रैली
By Deshwani | Publish Date: 15/9/2020 9:27:15 PM
राष्ट्र सेवा दल 17 सितंबर को करेगी 'रोजगार एक करोड़' वर्चुअल रैली

पटना: राष्ट्र सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप जोशी ने पार्टी  के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बिहार में गरीबी और बेरोजगारी की समस्या का जिम्मेदार लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के शासन को बताया। उन्होंने कहा कि 33 साल में गुरु जयप्रकाश नारायण व कर्पूरी ठाकुर के दो चेलों - लालू और नीतीश की सरकार ने बिहार को देश के सबसे अशिक्षित, गरीब और बेरोजगार  प्रदेश का कलंक देने के अलावा कुछ नहीं किया।



जोशी ने कहा कि इस कलंक को बिहार का नवनिर्माण करके ही मिटाया जा सकता हैं, जिसके लिए निर्माण और सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर आगामी 17 सितंबर को राष्ट्र सेवा दल की तरफ से 'रोजगार एक करोड़' वर्चुअल रैली का भव्य आयोजन किया जाएगा है। इस रैली में हम बताएंगे कि कैसे सत्ता में आने पर हम बिहार के एक करोड़ लोगों को रोजगार दिया देंगे।


उन्होंने कहा कि शर्म की बात है कि उसी 17 सितम्बर को देश के कई हिस्सों में लाखों बेरोजगार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के विरोध में बेरोजगार दिवस मनाने वाले हैं। हम चाहते हैं कि तमाम बेरजोगार भाई बहन हमारी रैली से जुड़े और हमें सुनें फिर चुनें। झूठे वादों के उस्ताद मोदी, नीतीश और लालू जैसे नेताओं के झांसे में अब किसी भी कीमत पर ना आएं। 



जोशी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपनी पार्टी के चुनावी नारे 'अबकी बार बेरोजगारों की सरकार' को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे बिहार का निर्माण करना है जिससे देश और विदेश में रोजगार के साथ बिहारवासियों को सम्मान मिले। हमे ऐसा बिहार बनाना है जो देश के दूसरे राज्यों से नहीं बल्कि दुनिया के सबसे विकसित देशों से मुकाबला कर सके।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS