ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बिहार में आज कोरोना के सबसे अधिक 67 नये मामले, अब संख्या हुई 344, तीन नये जिले भी चपेट में
By Deshwani | Publish Date: 27/4/2020 9:38:57 PM
बिहार में आज कोरोना के सबसे अधिक 67 नये मामले, अब संख्या हुई 344, तीन नये जिले भी चपेट में

पटना। बिहार में आज कोविड-19 के सबसे अधिक 67 नये पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 344 हो गयी है।

अब प्रभावित जिलों की संख्या पच्चीस हो गयी है जिसमें आज दरभंगा, पूर्णिया और मधुबनी जिलों में भी कोरोना के पॉजिटिव मामले पाये गये। राज्य स्वास्थ्य समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक सबसे अधिक 90 लोग मुंगेर जिले में प्रभावित है।

पटना में 39, नालंदा में 34, रोहतास में 31, सिवान में 30 और बक्सर में 25 मामलों की पुष्टि हुई है। कैमूर में 14, गोपालगंज में 12, बेगूसराय और भोजपुर में 9-9, औरंगाबाद में 7, गया में 6, पूर्वी चंपारण तथा मधुबनी और भागलपुर में 5-5 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं। वहीं, अरवल, सारण और लखीसराय में 4-4, नवादा में 3, वैशाली और बांका में 2-2 तथा मधेपुरा, जहानाबाद, पूर्णि या और दरभंगा में 1-1 मामले सामने आये हैं। अब तक संतावन मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 2 की मृत्यु हुई है। अभी 250 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इधर, देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 28,380 हो गई है। 6362 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 846 लोगों की मृत्यु हुई है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर आम लोगों से नहीं घबराने की अपील की

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर आम लोगों से नहीं घबराने की अपील की है। श्री कुमार ने कहा कि जो मामले सामने आ रहे हैं, वे सभी बाहर से आये लोगों के हैं या फिर उनके संपर्क में आये लोगों को ही पॉजिटिव पाया गया है।
 
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में अब तक 75 लाख परिवारों के 4 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इनमें से 2629 ऐसे लोग मिले हैं जिनमें सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण थें। 1926 लोगों का नमूना एकत्र किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पंचायत की जगह प्रखंड स्तर पर क्वारेंटीन सेंटर बनाये जा रहे हैं, जहां बाहर से आये लोगों को चैदह दिनों तक रखा जायेगा।
 
श्री कुमार ने कहा कि कोटा सहित देश के अन्य हिस्सों से छात्रों और प्रवासी मजदूरों को लाना तब तक संभव नहीं है, जब तक केन्द्र सरकार अंतर्राज्यीय आवागमन पर रोक के अपने आदेश में संशोधन नहीं करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन आगे बढ़ाने के संबंध में केन्द्र का जो भी फैसला होगा वह मान्य होगा। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS