ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
लोक गायिका कल्‍पना 24 को पटना में रिलीज करेंगी अलबम द लेगेसी ऑफ भिखारी ठाकुर-2
By Deshwani | Publish Date: 23/12/2018 8:14:52 PM
लोक गायिका कल्‍पना 24 को पटना में रिलीज करेंगी अलबम द लेगेसी ऑफ भिखारी ठाकुर-2


पटना। रंजन सिन्हा। देशवाणी।

भोजपुरी के शेक्सपीयर लोक कलाकार भिखारी ठाकुर के जीवन को जीवंत करने के प्रयास में बरसों से लगी सुप्रसिद्ध लोक गायिका कल्पना पटवारी सोमवार, 24 दिसंबर को पटना के विद्यापति भवन में एक समारोह के दौरान अलबम ‘द लेगेसी ऑफ भिखारी ठाकुर वोल्यूम-2’ को रिलीज़ करेंगी।
 
 
 ये जानकारी कल्‍पना ने आज खुद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्‍मेलन के दौरान में दी। उन्‍होंने बताया कि इस समारोह में बिहार सरकार के कई मंत्री व नेतागण मौजूद रहेंगे।
 

कल्‍पना ने कहा कि भिखारी ठाकुर भोजपुरी संस्‍कृति के परिचायक हैं। गायकी के इतिहास में सम्भवतः ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी 105 साल के गायक ने किसी अलबम के लिए अपनी आवाज़ दी है। ये कोई और नहीं भिखारी ठाकुर के शिष्‍य रामाज्ञ राम हैं, जिन्‍होंने ‘द लेगेसी ऑफ भिखारी ठाकुर-2’ में भिखारी ठाकुर की शैली को जीवंत बनाया है। हम इस अलबम को देश विदेश के सात सौ डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भोजपुरी के इस महान लोक कलाकार की कला से सम्पूर्ण भोजपुरिया समाज अवगत है परंतु उनकी सांस्कृतिक धरोहर आज दम तोड़ रही है। उन्होंने दस साल पहले द लेगेसी ऑफ भिखारी ठाकुर को लॉंच किया है और अब इसका दूसरा वोल्यूम भी रिलीज़ कर रही हैं। संवाददाता सम्‍मेलन में भाजपा कला संस्कृति मंच के प्रदेश संयोजक वरुण कुमार सिंह, अलबम के गायक रामाज्ञ राम और शैलेश महाजन भी मौजूद रहे। रामाज्ञा राम की आयु 105 साल की है और वे मूल रूप से नर्तक हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS