ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पटना में जुटे देशभर के जर्नलिस्ट, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने भरी हुंकार, देश मे लागू हो सुरक्षा कानून
By Deshwani | Publish Date: 7/10/2018 11:03:08 PM
पटना में जुटे देशभर के जर्नलिस्ट, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने भरी हुंकार, देश मे लागू हो सुरक्षा कानून

पटना के साहित्य सम्मेलन सभागार में जुटे देश प्रदेश के पत्रकार। फोटो- देशवाणी।

पटना। रूबी सिंह की रिपोर्ट। देशवाणी।

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का चौथा राष्ट्रीय महाधिवेशन बिहार की राजधानी पटना में रविवार को सम्पन्न हुआ। देश के 20 प्रांत एवं बिहार के सभी जिला से शामिल पत्रकारों ने महाधिवेशन के माध्यम से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की हुंकार भरी।
 
पत्रकार सुरक्षा लोकतंत्र को बचाने के लिए लागू करना आवश्यक-
 
महाधिवेशन का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कालावडिया, संरक्षक डॉ शंकर पांडेय ने किया। उद्घाटन भाषण में मंत्री रामकृपाल यादव ने लोकतंत्र को सुरक्षित रखने के लिये पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होना आवश्यक बताया।
 
मुफस्सिल पत्रकारों के जज्बे से लें सीख- मंत्री
 
मंत्री ने मुफस्सिल पत्रकारों को प्रबंधन द्वारा दैनिक मजदूरी भी नहीं दिए जाने को हास्यास्पद बताया। उन्होंने पत्रकारों के संवाद संकलन के जज्बे से सबको सीख लेने की बात कही। 
 
 
गुजरात के सोमनाथ से निकलेगी पत्रकार हस्ताक्षर रथ यात्रा-
 
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कालावडिया ने पत्रकारों का आह्वान करते हुए कहा मित्रो, उठो .. जागो, तब तक विश्राम नहीं, जबतक पत्रकार सुरक्षा कानून प्राप्त नहीं होता। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनवरी 2019 में गुजरात के सोमनाथ से पत्रकार हस्ताक्षर रथ यात्रा निकालने की घोषणा की। बताया कि इसमे पूरे देश में एक लाख पत्रकारों का हस्ताक्षर एकत्रित कर राष्ट्रपति को समर्पित किया जाएगा। इससे भी बात नहीं बनी, तो 10 हजार पत्रकार दिल्ली में अपने हक के लिये एकत्रित होंगे।

 महाधिवेशन का सफल संचालन राष्ट्रीय संगठन महासचिव राकेश सिंह परिहार एवं सचिव संतोष झा ने किया। महाधिवेशन को राष्ट्रीय संरक्षक डॉ शंकर पांडेय, विधायक नितीन नवीन, हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ, मध्य प्रदेश के अध्यक्ष खालिद कैश, छतीसगढ़ के गोविंद शर्मा, दिल्ली की आशा यादव, झारखंड के सर्वेश तिवारी, उत्तराखंड के राकेश गुप्ता, यूपी के अजय प्रताप नारायण सिंह, राष्ट्रीय महासचिव रत्नाकर त्रिपाठी, उमर फारूक, सरफराज आलम विद्याभूषण श्रीवास्तव, राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह, बिहार प्रदेश संगठन महासचिव संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष संजय सिंह, कोषाध्यक्ष श्रीराम तिवारी, जाकिर अली व जियालाल प्रसाद यादव सहित अन्य ने सम्बोधित किया।
 
 
बिहार प्रदेश अध्यक्ष विनोद पांडेय ने अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। महाधिवेशन के अंत मे सभी को अंगवस्त्रम, मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS