ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
पटना
राज्य में कानून का राज कायम रहेगा : नीतीश कुमार
By Deshwani | Publish Date: 15/8/2018 1:55:39 PM
राज्य में कानून का राज कायम रहेगा : नीतीश कुमार

पटना। आज पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वतंत्रता दिवस के मौके झंडोत्तोलन कर राज्य वासियों को संबोधित किया। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों बताते हुए कहा कि प्रदेश में शिक्षा, रोजगार के दिशा में कई काम किए गए है। जिज्ञासा कॉल सेंटर का स्थापना किया जा रहा है, जिससे लोगों को जानकारी के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून का राज कायम रहेंगा। मुजफ्फरपुर की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक भी दोषी नही बचेंगे। सभी दोषियों का स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार को बदनाम करने वाले बचेंगे नहीं।

उन्होंने कहा कि ने कहा कि प्रदेश के हर जिले को सड़क मार्ग से जोड़ दिया गया है। पंचायतों को प्रखंड मुख्यालय को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना शुरू की जाएगी। इसमें अनुसूचित जाति जन जाति के युवाओं को 50 फीसदी अनुदान वाहन खरीदने के लिए दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पुरानी जर्जर इंदिरा आवास के बदले राज्य सरकार से मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना शुरू की जाएगी। वहीं म्यूटेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है। 1 सितंबर से सभी प्रखंड और अंचल कार्यालय को रजिस्ट्री ऑफिस से जोड़ा जाएगा। इस सुविधा के बाद लोगों को म्यूटेशन के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उन्होंने अपराध की सूचना सरलती से पुलिस के पास पहुंचे इसके लिए केंद्रीय कृत नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जा रही है जिसका नंबर 100 होगा।

 साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों का स्वतंत्रता की लड़ाई में बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि मौसम परिवर्तन से समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि वर्षापात से उत्पन्न समस्या से निबटने के लिए तैयारी की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सतत जीविकोपार्जन योजना शुरू की। उन्होंने अल्पसंख्यक छात्रों के लिए योजनाओं के बारे में बताया। नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों को मुख्य धारा में लाकर उनके विकास के लिए हम योजनाएं तैयार करते हैं। उन्होंने बुनकरों के लिए सरकार की घोषणाएं की जानकारी दी और कहा कि उनका अंशदान राज्य सरकार वहन करेगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि शराबबंदी कठिन काम है, लेकिन हम लोग यह कर रहे हैं और इसके लिए अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में यह जिस तरह से कामयाब हो रहा है, उससे देश के दूसरे प्रदेशों में भी इसकी मांग उठ रही है। उन्होंने कहा कि गांधी जी को शराबबंदी से बड़ी श्रद्धांजलि नहीं हो सकती। उन्होंने बाल विवाह को रोकने के प्रति सरकार का संकल्प जताया। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS