ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
पटना
मुजफ्फरपुर कांड: बृजेश और मंत्री मंजू के पति के बीच 17 बार फोन पर हुई बात, मोबाइल की खोज में जुटी पुलिस
By Deshwani | Publish Date: 8/8/2018 1:27:55 PM
मुजफ्फरपुर कांड: बृजेश और मंत्री मंजू के पति के बीच 17 बार फोन पर हुई बात, मोबाइल की खोज में जुटी पुलिस

पटना। मुजफ्फरपुर कांड में समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा की मुश्किलें बढऩे वाली हैं। बालिका गृह में रहने वाली 34 नाबालिग बच्चियों के यौन उत्पीडऩ के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा लगातार संपर्क में रहे हैं। विगत जनवरी से लेकर 1 जून के बीच ब्रजेश ठाकुर के साथ मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा की एक-दो बार नहीं बल्कि कुल 17 बार बातचीत हुई है। इस बाबत मंत्री ने सफाई दी कि राजनीतिक जीवन में रहने के कारण कोई भी उन्‍हें फोन कर सकता है। 

सीबीआइ ने ब्रजेश ठाकुर के तीन मोबाइल नंबरों के कॉल्स डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच की है। इस जांच में पाया गया कि मंजू वर्मा के पति ब्रजेश ठाकुर के लगातार संपर्क में रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने ब्रजेश ठाकुर के साथ कई बार दिल्ली यात्रा भी की थी। सीबीआइ अब उन ट्रैवेल एजेंसियों की जांच में जुट गई है जिनके माध्यम से दोनों के टिकट बुक कराए गए थे। 

सूत्र बताते हैं कि सीबीआइ की एक टीम ने विगत सोमवार को मुजफ्फरपुर में ही ब्रजेश ठाकुर के ड्राइवर राजू से करीब एक घंटे तक पूछताछ की है। राजू ने भी स्वीकार किया है कि मंजू वर्मा के पति का ब्रजेश ठाकुर से लगातार मिलना-जुलना होता था। राजू से पूछताछ में सीबीआइ को यह भी पता चला है कि विगत 2 जून को अपनी गिरफ्तारी के बाद ब्रजेश ठाकुर ने अपना मोबाइल फोन अपने किसी विश्वासपात्र को दे दिया था। 

ब्रजेश के जेल जाने के बाद भी मुजफ्फरपुर पुलिस को उसका मोबाइल फोन हाथ नहीं लगा सका है। सीबीआइ की टीम अब ब्रजेश ठाकुर के मोबाइल फोन की तलाश भी तेज कर दी है। ब्यूरो के अधिकारियों का मानना है कि ब्रजेश के मोबाइल सेट की जांच से कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। 

सीबीआइ ने जांच की जिम्मेदारी संभालते ही ब्रजेश के तीन मोबाइल फोन नंबरों की सीडीआर जांच शुरू की थी। जिसमें मंजू वर्मा के पति और ब्रजेश ठाकुर के संबंधों को पता चला है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS