ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
भोजपुरी फिल्‍म ‘तोहसे जुदा न होईब कभी’ का भव्‍य मुहूर्त पटना में संपन्‍न
By Deshwani | Publish Date: 30/7/2018 11:23:46 PM
भोजपुरी फिल्‍म ‘तोहसे जुदा न होईब कभी’ का भव्‍य मुहूर्त पटना में संपन्‍न

पटना। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।

एक सच्‍ची प्रेम कहानी पर आधारित फिल्‍म ‘तोहसे जुदा न होईब कभी’ का भव्‍य मुहूर्त सोमवार को पटना के लक्ष्‍मी फॉर्म हाउस पर संपन्‍न हो गया। मुहूर्त बॉलीवुड अभिनेता अली खान खलनायक और डेब्‍यूडंट अभिनेत्री चांदनी परवीन के ओपनिंग शॉट से हुआ। बता दें कि इस फिल्‍म को सैफ अली हैदर निर्देर्शित कर रहे हैं और उन्‍होंने इसकी पटकथा भी लिखी है। इस फिल्‍म का निर्माण तारा मिर्जा फिल्‍म के बैनर तले की जा रही है, जिसके पीआरओ रंजन सिन्‍हा हैं।

फिल्‍म के मुहूर्त के बाद सैफ अली हैदर ने बताया कि फिल्‍म ‘तोहसे जुदा न होईब कभी’ एक शानदार लव स्‍टोरी है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है। हमने इस फिल्‍म की कहानी पर काफी मेहनत की है। आज फिल्‍म का मुहूर्त हो गया है, जल्‍द ही हम इस‍ फिल्‍म की फुलफ्लेज शूटिंग को तैयार हो जायेंगे और कोशिश होगी कि हमारी यह फिल्‍म इसी साल रिलीज हो जाये। फिल्‍म के गाने भी बेहद रोमांटिक होने वाले हैं।

बता दें कि फिल्‍म ‘तोहसे जुदा न होईब कभी’ में सूरज नायक, महेश लाल यादव, दीप श्रेष्‍ठ, शकील खान, नासीर पप्‍पू, शैलेश राणा, वसीम, दिनेश यादव, ग्रोवर, शुभ नारायण, सुनील कुमार, अरूण शर्मा, रहमतुल्‍ला, सरिता गुप्‍ता होंगी।  फिल्‍म के स्टिल फोटोग्राफर संतोष गुप्‍त हैं। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS