ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
पटना
मुजफ्फरपुर दुष्कर्म मामला : तेजस्वी बोले, मुख्य आरोपी अपने पहुंच का इस्तेमाल कर केस को कमजोर कर रहा
By Deshwani | Publish Date: 25/7/2018 6:06:34 PM
मुजफ्फरपुर दुष्कर्म मामला : तेजस्वी बोले, मुख्य आरोपी अपने पहुंच का इस्तेमाल कर केस को कमजोर कर रहा

पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह में लड़कियों से दुष्कर्म मामले को लेकर सियासी बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज राजद के युवा नेता एवं सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर का दौरा किया। बाद में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर अपने राजनीतिक पहुंच का इस्तेमाल कर केस को कमजोर कर रहा है। राजद के युवा नेता ने एक बार फिर से इस मामले की सीबीआई जांच हाईकोर्ट की निगरानी में कराये जाने की मांग की। 

 
राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है? उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों की कॉल डीटेल को सार्वजनिक किया जाना चाहिए। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार को इस मामले की तुरंत सीबीआई जांच की अनुशंसा करनी चाहिए। हालांकि, उन्होंने कहा कि मंगलवार को इस मामले में डीजीपी के बयान से स्पष्ट होने लगा है कि राज्य सरकार मामले की सीबीआई जांच कराने के पक्ष में नहीं है और मामले को दबाना चाहती है।
 
मुजफ्फरपुर बालिका गृह में लड़कियों से दुष्कर्म मामले में तेजस्वी ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कि मुख्यमंत्री बताएं अबतक ब्रजेश ठाकुर को पूछताछ के लिए रिमांड पर क्यों नहीं लिया गया। उन्होंने कहा, केंद्रीय गृह मंत्री सीबीआई जांच के लिए तैयार है तो बिहार सरकार सीबीआई जांच की अनुशंसा क्यों नहीं कर रही है। राजद नेता ने कहा कि सूबे में इतना गंभीर अपराध हो गया है, लेकिन सीएम ने अबतक चुप्पी नहीं तोड़ी है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS