ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में कृषि महाभियान सह बीज वाहन रथों को किया रवाना
By Deshwani | Publish Date: 19/5/2018 5:01:42 PM
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में कृषि महाभियान सह बीज वाहन रथों को किया रवाना

 पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज संवाद, मुख्यमंत्री सचिवालय पटना के सामने बने मंच से खरीफ महाअभियान-सह-महोत्सव 2018 के अवसर पर कृषि महाभियान-सह-बीज वाहन विकास वाहन रथों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न जिलों के लिये रवाना किया।

 
कृषि विभाग द्वारा खरीफ मौसम में संचालित योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए संबंधित जिला के अंतर्गत प्रखंड/ग्राम पंचायत/ग्राम स्तर पर किसानों के बीच कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से प्रत्येक जिले के लिये दो-दो रथों को रवाना किया गया है। इनमें से एक खरीफ महाभियान-सह-महोत्सव रथ तथा दूसरा बीज वाहन विकास रथ है, जिस पर खरीफ फसलों के बीज एवं इनके बीजोपचार हेतु कीटनाशी रसायन उपलब्ध रहेगा। इसके द्वारा चयनित किसानों को ऑन द स्पॉट अनुदान पर उपलब्ध कराते हुए बीजोपचार भी किया जायेगा।
 
इस अवसर पर कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, कृषि उत्पादन आयुक्त सुनील कुमार सिंह, प्रधान सचिव कृषि सुधीर कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, विशेष सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय अनुपम कुमार, कृषि निदेशक हिमांशु कुमार राय, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, निदेशक उद्यान अरविंदर सिंह, जिलाधिकारी पटना कुमार रवि सहित कृषि विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं सभी जिलों के परियोजना निदेशक, आत्मा उपस्थित थे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS