ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
पटना
नीति आयोग के बयान पर तेजस्वी का तंज, कहा- नीतीश का बिहार मॉडल फर्जी
By Deshwani | Publish Date: 24/4/2018 8:16:02 PM
नीति आयोग के बयान पर तेजस्वी का तंज, कहा- नीतीश का बिहार मॉडल फर्जी

 पटना। नीति आयोग के सीईओ के बयान को लेकर बिहार की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का बिहार मॉडल धोखाधड़ी और फर्जी है।

 
तेजस्वी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले करीब दस साल से बिहार में भाजपा का राज है तब भी यह राज्य पिछड़ा कैसे है। अमिताभ कांत के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि बिहार और बिहारी बराबर टैक्स देते हैं। राष्ट्र निर्माण में बराबर हिस्सेदारी रखते हैं। एनडीए को बिहार ने 33 सांसद और सात केंद्रीय मंत्री दिए हैं। केंद्र और राज्य में एक ही गठबंधन की सरकार है फिर बाबू (अफसर) कहते हैं कि बिहार पिछड़ा हुआ है जिसमें कि दस साल से भाजपा की सरकार है। 
 
बता दें कि नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा था कि बिहार-यूपी जैसे राज्यों के कारण देश पिछड़ा हुआ है। उनका कहना था कि व्यापार में आसानी लाने के लिए हमने तेजी से सुधार किया है वहीं मानव विकास सूचकांक में हम अब भी पिछड़े हैं। मानव विकास सूचकांक में हमारा देश 188 देशों में 133 वें पायदान पर आता है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS