ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
पटना
वार्षिकोत्सव: बम-बम बोले गाने पर खूब झूमे नन्‍हें–मुन्‍ने बच्‍चे
By Deshwani | Publish Date: 11/3/2018 7:10:37 PM
वार्षिकोत्सव: बम-बम बोले गाने पर खूब झूमे नन्‍हें–मुन्‍ने बच्‍चे

पटना। देशवाणी न्यूज नेटवर्क

राजधानी पटना स्थित क्‍यू मैक्‍स किड्स स्‍कूल में रविवार को वार्षिकोत्‍सव का भव्‍य आयोजन किया गया, जिसमें नन्‍हें – मुन्‍ने बच्‍चे ‘तारे जमीं पर’, ‘बम बम बोले’, ‘नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए’ जैसे गानों पर खूब झूमें। इस दौरान उन्‍होंने कई अलग – अलग तरह की प्रस्‍तुति भी दी और स्‍कूल द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भाग भी लिया। साथ ही स्‍कूल में बच्‍चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्‍तुति भी हुई। इससे पहले स्‍कूल के निदेशक विवेक विशाल और प्रिंसिपल द्वारा वार्षिकोत्‍सव कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत दीप जलाकर की।  कार्यक्रम में बच्‍चों के अभिभावक और गणमान्‍य व्‍यक्ति मौजूद रहेंगे।
 उन्‍होंने कहा कि यह स्‍कूल का दूसरा वार्षिकोत्‍सव है। स्‍कूल की सथापना 13 फरवरी 2016 को हुई थी। यह बिहार का पहला स्‍कूल है, जहां पढ़ाई स्‍मार्ट बोर्ड से होती है। इससे उन बच्‍चों को फायदा होता है, जो स्‍कूल में अपनी किताबें नहीं ला पाते। क्‍योंकि क्‍लास रूम के दीवार पर स्‍टडी मैटेरियल लिखा है, जिसके जरिये बच्‍चे आसानी से पढ़ सकते हैं। उन्‍होंने दावा किया कि  इस कंसेप्‍ट का स्‍कूल पूरे भारत में नहीं है। हमने विदेशों से बच्‍चों को पढ़ाने की तकनीक को एडॉप्‍ट किया है, जिसमें हम नई – नई तकनीक के जरिये बच्‍चों को पढ़ाते हैं। इसका असर बच्‍चों पर जल्‍दी होता है और वे सीखते और समझते भी आसानी से हैं।
उन्‍होंने बताया कि स्‍कूल में बच्‍चों के लिए जिम भी है, ताकि उनकी पढ़ाई के साथ – साथ फिजिकल ग्रोथ भी हो। समय – समय पर स्‍कूल में खेलकूद जैसी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता रहा है। इसके अलावा भी क्‍यू मैक्‍स किड्स स्‍कूल में कई आधुनिक सुविधाएं हैं, जो बच्‍चों के सर्वांगीण विकास के लिए सहायक है। यही वजह है कि आज क्‍यू मैक्‍स किड्स स्‍कूल की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी है और अभिभावक क्‍यू मैक्‍स किड्स स्‍कूल में अपने बच्‍चों को पढ़ाने लगे हैं।   

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS