ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
पटना
आपदा प्रबंधन विभाग करेगा बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिये आश्रय स्थल का निर्माण
By Deshwani | Publish Date: 23/1/2018 6:13:21 PM
आपदा प्रबंधन विभाग करेगा बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिये आश्रय स्थल का निर्माण

पटना (हि.स.)। बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिये आश्रय स्थल निर्माण का कार्य अब आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार, पटना के माध्यम से कराया जायेगा। यह निर्देश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को 1 अणे मार्ग में मुख्यमंत्री राहत कोष न्यासी परिषद की 17वीं बैठक में अधिकारियों को दिया।
मुख्यमंत्री राहत कोष न्यासी पर्षद की बैठक में कोष से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में 16वीं न्यासी परिषद की बैठक की कार्यवाही के अनुपालन की भी समीक्षा की गयी।
बैठक में आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चन्द्र यादव, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर, प्रधान सचिव वित्त सुजाता चतुर्वेदी, प्रधान सचिव शिक्षा एवं स्वास्थ्य आरके महाजन, प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS