ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बेमियादी अनशन के चौ‍थे दिन तीन लोगों की हालत गंभीर
By Deshwani | Publish Date: 19/1/2018 7:41:24 PM
बेमियादी अनशन के चौ‍थे दिन तीन लोगों की हालत गंभीर

अपने हक के लिए मिट जायेंगे, मगर झुकेंगे नहीं : अनिल

पटना। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


गोपालपुर चौक, दिनारा (रोहतास) में जनतांत्रिक पार्टी द्वारा आयोजित बेमियादी अनशन के चौथे दिन शुक्रवार को 11 में से तीन लोगों की हालत गंभीर हो गई है। इन तीन लोगों में संजय प्रधान, बद्री विशाल सिंह और चक्रवर्ती चौधरी शामिल हैं। इस दौरान डॉक्‍टर उनके स्‍वास्‍थ्‍य पर लगातार नजर रख रहे हैं। उधर, अनशन पर बैठे पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि जब तक केंद्र और राज्‍य सरकार हमारी पांच मांगें NH-30 का पुनर्निर्माण, शाहाबाद में AIIMS की स्थापना, हर घर को रोजगार, शाहाबाद को प्रमंडल का दर्जा और फसल का उचित समर्थन मूल्य को पूरी नहीं करेगी, तब तक मिट जायेंगे, लेकिन हम झुकेंगे नहीं। 
उन्‍होंने कहा कि अपनी जायज मांगों को लेकर आज हम चौथे दिन अनशन पर हैं। इस दौरान हमारे अनशनकारी साथी संजय प्रधान, बद्री विशाल सिंह और चक्रवर्ती चौधरी की तबीयत बिगड़ चुकी है, लेकिन इससे हमारा हौसला कम नहीं हुआ है। हम और भी ताकत से शाहाबाद के लिए आंदोलन को जारी रखेंगे। ये शाहाबाद के हक की लड़ाई है और इस हक के लिए हम अपनी मांगों पर अडिग हैं और अंतिम सांस तक लड़ेंगे। वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष सुनिल सिंह, प्रदेश उपाध्‍यक्ष जगनारायण सिंह, प्रदेश महासचिव चक्रवर्ती चौधरी, अजय सिंह यादव, भोजपुर जिलाध्‍यक्ष लालबहादुर महतो, दिनारा प्रखंड अध्‍यक्ष संजय प्रधान, बद्री विशाल, श्रीनिवास चौधरी, अयोध्‍या चौधरी व समाजसेवी रामव्रत भगत आमरण अनशन पर बैठे हैं।
 वहीं, अनशन के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष संजय कुमार मंडल, महासचिव अजय चौबे, चक्रवर्ती चौधरी, सचिव मंटू पटेल, आशुतोष पांडेय, भोजपुर जिला अध्‍यक्ष लालबहादुर महतो, बक्‍सर जिलाध्‍यक्ष जयराम कुशवाहा, कैमूर जिलाध्‍यक्ष काशीनाथ चौधरी, महिला प्रकोष्‍ठ की प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ स्मिता शर्मा, महासचिव अंजनी शर्मा, उपाध्‍यक्ष कुशावती देवी, राजा पटेल, राजू चौधरी और लल्‍लू पटेल समेत सैकड़ों नेतागण एवं कार्यकर्तागण व जनता उपस्थित रहे। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS