ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
तानाशाह बनना चाहते हैं बिहार के सीएम नीतीश, सात निश्चय छलावा: जाप (लो)
By Deshwani | Publish Date: 6/1/2018 6:30:07 PM
तानाशाह बनना चाहते हैं बिहार के सीएम नीतीश, सात निश्चय छलावा: जाप (लो)

बढ़ते अपराध के खिलाफ पटना समेत जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन
पटना। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


बढ़ते अपराध व अन्य मुद्दों को लेकर जन अधिकार पार्टी (लो) के तत्‍वावधान में शनिवार को पटना समेत सभी जिला मुख्‍यालयों में धरना, प्रदर्शन और मार्च का आयोजन किया गया। पार्टी ने समान शिक्षा और समान स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था, संविदाकर्मियों को नियमित करने, समान काम के लिए समान वेतन देने, परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने की मांग भी की। प्रदर्शन में बडी़ संख्‍या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। पटना जिला में आयोजित प्रदर्शन का नेतृत्‍व पटना जिला पूर्वी के अध्‍यक्ष नवल किशोर सिंह यादव एवं पटना जिला पश्चिमी के अध्‍यक्ष बेसलाल यादव ने किया। पार्टी कार्यकर्ता गोलघर से प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक गये। पार्टी के राष्‍ट्रीय महा‍‍सचिव प्रेमचंद सिंह ने नेतृत्‍व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कुमार रवि से मुलाकात की और एक ज्ञापन भी सौंपा। इसके बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रेमचंद सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के तुगलकी फरमान से यहां के लाखों किसान मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। श्री सिंह ने कहा कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार किम जोंग के रास्‍ते चलकर तानाशाह बनना चाहते हैं। जन अधिकार पार्टी (लो) ने मुख्‍यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा है कि ‘जुल्‍मी जब – जब जुल्‍म करेगा, सत्‍ता के गलियारों से/ चप्‍पा – चप्‍पा गूंज उठेगा, जन अधिकार के नारों से।‘ उन्‍होंने कहा कि 15 सालों में बिहार के शिक्षण संस्‍थानें, पर्याप्‍त शिक्षक और भवन के अभाव में मृतप्राय हो गई हैं। स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था माफियाओं एवं बिचौलिये के हवाले कर दी गई है। ऐसे में नीतीश कुमार का सात निश्‍चय जनता के साथ छलावा है।
प्रदर्शन में  मुख्‍य रूप से पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, राष्‍ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्‍पू, प्रदेश महासचिव नलिनी रंजन उर्फ ललन सिंह, अवधेश कुमार लालू, शंकर पटेल, गौरीशंकर यादव, इंद्रजीत प्रसाद, सुरेंद्र चंद्रवंशी, अभियान समिति के अध्‍यक्ष आनंद मधुकर, छात्र परिषद के अध्‍यक्ष गौतम आनंद, उपाध्‍यक्ष विकास बॉक्‍सर, अधिवक्‍ता प्रकोष्‍ठ के अध्‍यक्ष अजय कुमार यादव, महिला नेत्री लक्ष्‍मी देवी, रूबी देवी, उर्मिला देवी, रेणु देवी,छात्र परिषद के राज अरविंद यादव, आजाद चांद, राहुल आनंद, मनीष यादव, पुरूषोत्तम कुमार, रोहण कुमार, विशाल कुमार सिंह, रजनीश कुमार तिवारी, नीरज कुमार, शशि रंजन, कुंदन कुमार, राजा कुमार, चंदन कुमार, पार्टी नेता निरंजन कुमार समेत बड़ी संख्‍या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे।          

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS