ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
पटना
एक-दूसरे के लिए बने हैं लालू और जेल : मंगल पांडेय
By Deshwani | Publish Date: 3/1/2018 6:59:04 PM
एक-दूसरे के लिए बने हैं लालू और जेल : मंगल पांडेय

 पटना, (हि.स.)। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने लालू पर बयान देते हुए कहा है कि लालू और जेल एक-दूसरे के लिए बने हैं, इसलिए राजद के उत्तराधिकारियों को उनके जेल जाने पर कुपित नहीं होना चाहिए। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के खिलाफ की गई राजद के तीन नेताओं के बयानों का कोर्ट द्वारा संज्ञान लिये जाने का स्वागत किया है। 

 
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लालू न्यायाधीश और न्यायालय की नजरों में दोषी हैं तो उस सदंर्भ में उनको दोषमुक्त बताना न्यायालय की अवमानना है। पांडेय ने राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और प्रवक्ता मनोज झा की कोर्ट के खिलाफ की गई बयानबाजी को अमर्यादित बताते हुए कहा कि किसी को भी भारत के संविधान की भावनाओं को चोट पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि किसी आपराधिक मामले में न्यायालय और माननीय न्यायाधीश के फैसले के खिलाफ बयानबाजी निंदनीय है। ऐसे मामलों में नेताओं को न्यायालय का सम्मान करना चाहिए, न कि राजनीतिक बयानबाजी कर संविधान की भावनओं पर चोट पहुंचाने की कोशिश करनी चाहिए। 
 
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोर्ट द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद भी राजद के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने फिर जातिगत टिपप्णी कर, यह साबित कर दिया है कि उनकी पार्टी और नेताओं की नजरों में न कानून का सम्मान है और न ही कोर्ट की इज्जत। पांडेय ने कहा कि सीबीआई कोर्ट ने गवाहों और सबूतों के आधार पर लालू प्रसाद को दोषी करार दिया है, न कि राजनतिक साजिष के तहत। इन नेताओं को गुरुवार तक सजा मुकर्रर होने का इंताजर करना चाहिए। हताषा में न्यायालय और माननीय न्यायाधीष के खिलाफ बदले की भावना से की गई कार्रवाई संबंधी बयानबाजी न सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि संविधान पर हमला है। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS