ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
सीएम बताएं, जहरीली शराब से हो रही मौतों के लिए जिम्‍मेवार कौन : पप्‍पू यादव
By Deshwani | Publish Date: 18/11/2017 7:19:35 PM
सीएम बताएं, जहरीली शराब से हो रही मौतों के लिए जिम्‍मेवार कौन : पप्‍पू यादव


-धार्मिक या जातीय भावनाओं को भड़काने की कोशिश को समाज स्‍वीकार नहीं करेगा

पटना। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा कि बाबाओं की आय के स्रोत की जांच होनी चाहिए। आज पटना में पत्रकारों से चर्चा में उन्‍होंने कहा कि महायज्ञ और धार्मिक आयोजनों में करोड़ों-अरबों रुपये खर्च किये जाते हैं। इनकी आय और खर्चे का हिसाब की जांच होनी चाहिए। सांसद ने कहा कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं तो उनकी यह भी जिम्‍मेवारी बनती है कि महायज्ञों में होने वाले खर्चों की जांच करवाएं। श्री यादव ने कहा कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी का ढिंढोरा पीट रहे हैं, लेकिन राज्‍य में शराबबंदी पूरी तरह विफल हो गई है। पिछले महीने रोहतास में 6 लोग और पिछले दिनों वैशाली में तीन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गयी। मुख्‍यमंत्री बताएं कि शराबबंदी सफल है तो ये मौत कैसी हो रही है, इसका जिम्‍मेवार कौन है।
सांसद श्री यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी (लो) बाबा, नेता और माफियाओं के गठजोड़ के खिलाफ है और पार्टी की लड़ाई जारी रहेगी। उन्‍होंने कहा कि भारतीय ऋषि परंपरा को बाबा कलंकित कर रहे हैं, बदनाम कर रहे हैं। इस प्रवृत्ति पर रोक लगनी चाहिए। सांसद ने कहा कि भारत सरकार ने बाबा साहेब अंबेदकर और सुभाष चंद्र बोस की तस्‍वीर को भारतीय नोटों पर लगवाने की उनकी मांग को खारिज कर दिया है। उन्‍होंने कहा कि भारत की आजादी में बाबा साहेब और नेताजी सुभाषचंद्र बोस का बड़ा योगदान रहा है। उनको भी सम्‍मान मिलना चाहिए।
रामजन्‍म भूमि से जुड़े सवाल के जबाव में उन्‍होंने कहा कि इसका समाधान सर्वोच्‍च न्‍यायालय की भावनाओं के अनुरूप हो या फिर सभी धर्मों के प्रति‍निधियों की आपसी से सहमति से। लेकिन इस मामले में राजनीतिक नेताओं की मध्‍यस्‍तता या हस्‍तक्षेप को स्‍वीकार नहीं किया जायेगा। सांसद ने कहा कि वे किसी भी प्रकार के माफियावाद के खिलाफ हैं और उससे लड़ते रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि धार्मिक या जातीय भावनाओं के भड़काने की किसी भी कोशिश को समाज स्‍वीकार नहीं करेगा।
इस मौके पर राष्‍ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, राष्‍ट्रीय महासचिव सह प्रवक्‍ता प्रेमचंद सिंह व राघवेंद्र कुशवाहा, राष्‍ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्‍पू, अकबर अली परवेज, मंजय लाल, अभियान समिति के अध्‍यक्ष आनंद मधुकर, प्रदेश महासचिव मो जावेद, छात्र परिषद अध्‍यक्ष गौतम आनंद, युवा शक्ति के प्रदेश अध्‍यक्ष नागेंद्र सिंह त्‍यागी आदि मौजद थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS