ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
सांसद पप्‍पू यादव बने बिहार कुश्‍ती संघ के मुख्‍य संरक्षक
By Deshwani | Publish Date: 11/11/2017 7:00:26 PM
सांसद पप्‍पू यादव बने बिहार कुश्‍ती संघ के मुख्‍य संरक्षक

पटना। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


 जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय संरक्षक सह मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव बिहार कुश्‍ती संघ के मुख्‍य संरक्षक चुने गए हैं। आज पटना में सांसद पप्‍पू यादव के आवास पर बिहार राज्‍य  कुश्‍ती संघ की कार्यकारिणी समिति की बैठक में वे सर्वसम्‍मति से मुख्‍य संरक्षक चुने गए। यह जानकारी बैठक की अध्‍यक्षता कर रहे संघ के महासचिव कामेश्‍वर सिंह ने दी। बाद में सांसद ने बिहार कुश्‍ती संघ और बिहार के खिलाडि़यों के हित में हर संभव कार्य करने का विश्‍वास दिलाया। उन्‍होंने कहा कि कुश्‍ती हमें अपनी मिट्टी से जोड़ता है और हमें शारीरिक तौर पर मजबूत भी बनाता है। ये हमारा पारंपरिक खेल है, जिसको हमें बढ़ावा देना चाहिए। आज कई कुश्‍ती के खिलाड़ी दुनिया भर में देश का नाम रौशन कर रहे हैं। ऐसे में हमारी कोशिश होगी कि बिहार से भी कुश्‍ती के खिलाड़ी अतंराष्‍ट्रीय स्‍तर पर न सिर्फ देश को, बल्कि बिहार को भी गौरवान्वित करने का मौका दें।
इससे पहले बैठक में बिहार कुश्‍ती संघ संगठनात्‍मक विचार पर चर्चा की गई, जिसमें श्री सिंह ने कहा कि जो लोग संघ की बैठक में रूचि नहीं लेते हैं, वैसे पदाधिकारियों को संघ में बने रहना उचित नहीं है। इनकी जगह नये पदाधिकारियों व सदस्‍यों को मनोनयन किया जाय। बिहार कुश्‍ती संघ से मान्‍यता प्राप्‍त 25 जिलों के बाद बचे हुए जिलों को भी संघ की संबद्धता दी जाये। इसके अलावा राष्‍ट्रीय कुश्‍ती प्रतियोगिता 2017 में भाग लेने वाले बिहार राज्‍य कुश्‍ती टीम की रणनीति पर चर्चा हुई। इस दौरान सांसद ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडि़यों और कोच के लिए कीट उपलब्‍ध कराने का अश्‍वासन दिया, जिसमें कीट ट्रेक शूट, वार्मअप शूट, टी – शर्ट, रेसलिंग शू, कस्‍टुम रेड ब्‍लू, प्रमुख हैं।
वहीं, बिहार केशरी सोनपुर मेला में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वेट कटैगरी पर विस्‍तार से चर्चा हुई। इस दौरान अन्‍य राज्‍यों में होने वाली उपाधि कुश्‍ती प्रतियोगिता के पैटर्न पर राज्‍य में बिहार केशरी कुश्‍ती प्रतियोगिता के आयोजन पर भी चर्चा हुई। बैठक में बिहार कुश्‍ती संघ के संयुक्‍त सचिव उपेंद्र सिंह यादव, कोषाध्‍यक्ष रणधीर सिंह यादव और वरीय उपाध्‍यक्ष रामदुलार सिंह के अलावा संघ के कई सदस्‍य मौजूद रहे।    

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS