ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
जीएसटी अच्छी कर व्यवस्था, इसके दुष्प्रचार पर ध्यान न दें : मुख्यमंत्री
By Deshwani | Publish Date: 3/11/2017 5:53:38 PM
जीएसटी अच्छी कर व्यवस्था, इसके दुष्प्रचार पर ध्यान न दें : मुख्यमंत्री

पटना, (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीएसटी से संबंधित वाणिज्य कर विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि जीएसटी एक अच्छी कर व्यवस्था है, जिसके बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी देने की जरूरत है। 

 
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में विभाग के अधिकारियों को जीएसटी के प्रचार-प्रसार के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस कार्य में लगाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी से संबंधित दुष्प्रचार पर लोगों को ध्यान नहीं देना चाहिए। जीएसटी कंपन्शेसन से राज्यों को परेशानी नहीं होगी। 
 
उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जीएसटी के संबंध में लेागों को जानकारी होने लगी है। समस्याओं में कमी आयी है। उन्होंने कहा कि अब जीएसटी के संबंध में 10 प्रतिशत लोगों की ही शिकायतें आ रही हैं। 
 
इस दौरान बैठक में वाणिज्यकर विभाग की प्रधान सचिव सुजाता चतुर्वेदी ने जीएसटी के विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण मुख्यमंत्री के समक्ष दिया। बैठक में जीएसटी में अभी क्या हो रहा है और इससे राजस्व पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इसके बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। 
बताया गया कि जीएसटी काउंसिल की बैठकों के बाद व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश की गई है और कुछ जटिल बिंदुओं का समाधान भी किया गया है। 
 
बैठक में कम रिटर्न फाइलिंग को ठीक करने के उपायों पर भी चर्चा हुई। खादी उद्योग के टैक्स स्लैब में शामिल होने की गुंजाइशों के बारे में भी चर्चा की गयी तथा इस विषय पर मुख्यमंत्री द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। 
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS