ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
पाकुड़ : बीस दिनों में मिले काला ज्वर से पीड़ित 104 मरीज
By Deshwani | Publish Date: 23/7/2017 12:33:30 PM
पाकुड़ : बीस दिनों में मिले काला ज्वर से पीड़ित 104 मरीज

पाकुड़,  (हि.स.)। मौसम खराब होने के कारण इस साल केवल 20 दिनों में पाकुड़ जिले में काला ज्वर के 104 मामले सामने आए हैं। मुख्यमंत्री काला ज्वर उन्मूलन कार्यक्रम के दौरान जिले में काला ज्वर के 20 दिनों में 104 मरीज मिले। मरीजों के मिलते ही तुरंत इलाज शुरू कर दिया गया। जिले में बीमारी फैलते हुए देख कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में 57 एमपीडब्ल्यू और 1167 सहयोगियों के साथ मिलकर मरीजों की खोज की जा रही है।

मलेरिया पदाधिकारी प्रभारी सहायक ने बताया कि मरीजों का संपूर्ण इलाज सामुदायिक केंद्र के अलावा सदर अस्पताल में भी किया जा रहा है जिसका खर्चा राज्य सरकार उठा रही है। साथ ही अस्पताल आने-जाने का खर्चा भी सरकार दे रही है। यह कार्यक्रम 30 जुलाई तक चलेगा।
 
बता दें कि सरकार एक जुलाई से 131 गांवों में जाकर उन्मूलन रथ के जरिए काला ज्वर के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है। साथ ही मलेरिया पदाधिकारी प्रभारी सहायक के मुताबिक काला ज्वर की रोकने के लिए जिले में साल में दो बार 640 गांवों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम का दूसरा चरण आठ अगस्त से शुरू किया जाएगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS