ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
नेपाल
शर्तों के साथ भारत-नेपाल के बीच आवागमन शरू
By Deshwani | Publish Date: 1/10/2021 8:02:52 PM
शर्तों के साथ भारत-नेपाल के बीच आवागमन शरू

रक्सौल। अनिल कुमार। भारत-नेपाल के बीच कुछ शर्तों के साथ शनिवार को आवागमन शुरू हो गया। जिससे दोनों देश की जनता में हर्ष व्याप्त है। कोरोना को लेकर विगत डेढ़ वर्ष से नेपाल की तरफ बंद सीमा को बीरगंज भन्सार पर शुक्रवार को एंट्री के साथ कुछ शर्तों के साथ तार खोल दिया गया। जिसका स्वागत दोनों तरफ के लोगों द्वारा किया जारहा है।वहीं नेपाल के इस सकारात्मक कदम से भारत नेपाल के लोगों मे हर्ष व्याप्त है।

 


इस खबर के बाद इन्ट्री करने वाले भारतीय वाहन चालकों का काउंटर पर लाइन लग गई। बीरगंज कस्टम चीफ हरिहर पौडेल ने बताया कि नेपाल का फैसला दोनों देश के लिए लाभकारी होगा। उन्होने बताया कि भारतीय वाहनों एवं नागरिकों को नेपाल प्रवेश के लिए 72 घण्टे के अंदर कोविड आरटीपीसीआर की नगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होंगे। 



हालांकि विगत 25 सितंबर को ही नेपाल द्वारा नेपाली सीमा को खोलने का लिखित आदेश पत्र जारी किया गया था।मगर कस्टम कार्यालय को इन्ट्री का आदेश नही मिलने से उक्त आदेश बेअसर साबित हो रहा था।अब औपचारिक रुप से सीमा खुलने से सुविधा दोनो तरफ के लोगों को मिल रही है। सीमा खुलने के बाद इन्ट्री कराने वालों को इन्ट्री काउंटर पर गाड़ी का पेपर,ड्राइविंग लाइसेंस और कोविड टीका का पेपर दिखाते देखा गया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS