ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
नेपाल
बीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ ने आयोजित किया स्वागत-सम्मान कार्यक्रम
By Deshwani | Publish Date: 14/7/2021 9:06:26 PM
बीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ ने आयोजित किया स्वागत-सम्मान कार्यक्रम

रक्सौल अनिल कुमार। नेपाल के प्रदेश नंबर 2 के खानेपानी तथा उर्जा मन्त्री ओमप्रकाश शर्मा ने अभीतक मन्त्रालय के लिए कमरा नहीं देने के कारण दुसरे मन्त्रालय का कमरा और भाडा के गाडी पर चढ़ने का शिकायत किया। बीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ द्वारा आयोजित स्वागत तथा सम्मान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मन्त्री शर्मा ने कहा कि 35 करोड का बजट है। आठ  जिला में काम करना है।  खानेपानी नही पहूंचने वाले जगह पर  ओभरहेड  टंकी बनाकर पानी देना हमारी पहली प्राथमिकता में शामिल है। उसके लिए  आत्माराम ओझा के नाम में नोजल परियोजना रखने की बात मंत्री ने बताया। उन्होंने  अमलेखगंज के नागरिकों को हर हाल में खानेपानी को सुविधा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता ब्यक्त किया।  

 
 
 
 
 
प्रदेश सरकार द्वारा लाए गए दमकल और बस रखते रखते खराब होने पर  वीरगंज पथलैया औद्योगिक करिडोर के लिए  दमकल माग किया और  वीरगंज टु सिमरा बस चलाया जाएगा । कार्यक्रम में पर्सा  के प्रमुख जिला अधिकारी पिताम्बर घिमिरे, बीरगंज महानगरपालिका के नगरप्रमुख बिजय सरावगी, नेपाल उद्योग वाणिज्य महासंघ, प्रदेश नंबर 2 के अध्यक्ष गणेश लाठ, बीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के निवर्तमान अध्यक्ष गोपाल केडिया, पूर्व अध्यक्ष अशोक टेमानी, अशोक बैद्य, नेपाल पत्रकार महासंघ के केन्द्रिय सचिव दिपेन्द्र चौहान, पर्साका अध्यक्ष अनुप तिवारी ने शर्मा के सफल कार्यकाल के लिए  शुभकामना ब्यक्त किया । स्वागत मन्तव्य के क्रम में बीरगंज उद्योग वाणिज्य संघका अध्यक्ष सुबोध गुप्ता ने उद्यमी, व्यवसायी तथा आम जनसाधारण  नवनियुक्त मन्त्री से बहुत अपेक्षा रखा है ।  बिगत के बर्ष में अवरुध  बिभिन्न बिकास निर्माण का परियोजना में सार्थकता पाने का दृढ विश्वास होने की बात बताया । अध्यक्ष गुप्ता ने पर्सा, बारा औधोगिक कोरिडोर को "विद्युत लोडसेडिङ" मुक्त कराने, नेपाल के निजीक्षेत्र को मेगा प्रोजेक्ट के रुप में संचालित नेपाल भारत एकिकृत जांच चौकी को सफल संचालन के लिए मंत्री का आभार व्यक्त किया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS