ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
नेपाल
जमियत उल्माए बिरगंज नेपाल पर्सा ने चीन के बिरुद्ध डीएम को दिया ज्ञापनपत्र, निकाला गया शांतीपूर्वक विरोध रैली
By Deshwani | Publish Date: 18/11/2020 9:58:21 PM
जमियत उल्माए बिरगंज नेपाल पर्सा ने चीन के बिरुद्ध डीएम को दिया ज्ञापनपत्र, निकाला गया शांतीपूर्वक विरोध रैली

रक्सौल। अनिल कुमार। जमियत उल्माए बिरगंज नेपाल पर्सा द्धारा  चीन के बिरुद्ध डीएम को दिया ज्ञापनपत्र। चीन के उइगुर में मुस्लिम समुदाय पर चीन सरकार द्वारा दमन ,शोषण, के साथ अमानवीय अत्याचार कर मानवअधिकार का घोर उल्लंघन  किया जा रहा है। जिसके  बिरुद्ध में बुधवार को बीरगंज के छपकैया २ स्थित यतीम खाना से विभिन्न श्लोगन लिखे  तख्ती और प्ले कार्ड के साथ निकाला शांतीपूर्वक विरोध रैली पुरे नगर परिक्रमा के बाद घन्टाघर पहूंच कर समाप्त हुआ उसके बाद पर्सा जिला के डीएम  आसमान तामाग को ज्ञापनपत्र पत्र सौंपा गया।जमियत उल्माए नेपाल के केन्द्रिय सह अध्यक्ष मौलाना अलि असगर मदनी के नेतृत्व में चीन सरकार के खिलाफ नेपाल सरकार के माध्यम से चीन के उइगुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों पर हो रहे अत्याचार ,मानवअधिकार  का हनन के विरोध मे रैली निकाल कर ज्ञापन पत्र सौंपा गया।।






बिरोध कार्यक्रम में केन्द्रिय सचिव मौलाना अमिर हम्ज ,केन्द्रिय सदस्य मौलाना सबिर काश्मी , मुफ्ती जहुर, अहमद नोमानी, पर्सा जिला के जमियत उलेमा नेपाल के अध्यक्ष कारी नेक महम्मद, सचिव मौलाना रफिक,  बारा जिला  जमियते उलेमाए नेपाल के अध्यक्ष मौलाना सुलेमान, मौलाना अब्दुल कादिर , बिधार्थी संघ नेपाल  पर्सा के अध्यक्ष कारी अतिउल्लाह, सचिव मोहम्मद रिजवान, बारा जिला के  अध्यक्ष सगीर काश्मी सचिव मोहम्मद जावेद सहित बिभिन्न मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS