ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
नेपाल
पहली ब्रॉड-गेज रेलवे सेवा का परीक्षण होने पर लोगों ने मनाई खुशी, नेपाल से जयनगर तक दौड़ेगी ट्रेन
By Deshwani | Publish Date: 21/9/2020 4:01:25 PM
पहली ब्रॉड-गेज रेलवे सेवा का परीक्षण होने पर लोगों ने मनाई खुशी, नेपाल से जयनगर तक दौड़ेगी ट्रेन

काठमांडू। हिमालयी देश में पहले आधुनिक रेलवे के सैकड़ों लोगों का इंतजार खत्म कर दिया है। जनकपुर-जयनगर खंड में परिचालन को पुनर्जीवित करने के लिए दो ट्रेनों के आगमन के साथ ये ट्रेनें शुरू हुई। शुक्रवार को नेपाल में पहली ब्रॉड-गेज रेलवे सेवा का परीक्षण किया गया। जनकपुर-जयनगर खंड में परिचालन को पुनर्जीवित करने के लिए दो ट्रेनों के आगमन के साथ ये ट्रेनें शुरू हुई। जनकपुर के स्थानीय लोगों ने ट्रेन की वापसी की खुशी मनाई है। 

 
नेपाल के जनकपुर धाम तक ट्रेन की सेवा जल्द शुरू होगी। कोंकण रेल कॉर्पोरेशन ने नेपाल रेलवे को इसके लिए दो ट्रेनों का सेट डिलीवर भी कर दिया है। बता दे कि जनकपुर में छह साल के इंतजार के बाद भारत निर्मित ट्रेन दौड़ने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। 
 
धनुषा मुख्य जिला अधिकारी प्रेम प्रसाद भट्टराई ने बताया कि नेपाल के राष्ट्रध्वज के रंग वाली दो ट्रेनें भारत की कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से औपचारिक रूप से नेपाल रेलवे को सौंपी गई। महानिदेशक बलराम मिश्र के अनुसार नेपाल सरकार ने एक अरब रुपये में दो ट्रेन खरीदी हैं। जल्द ही इस ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा। ट्रेन के संचालन के लिए रेल विभाग कर्मचारियों की भर्ती कर रहा है। 
 
 
 
78 वर्षीय हसीम नदाफ इस ट्रायल को देखने के लिए स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मैंने कोयले से पहले ट्रेनें चलते देखा है इसके बाद ट्रेनों का आधुनिकरण हुआ। प्रताप कुमार भगत नाम का शख्स भी ट्रेन के परीक्षण के दौरान मौजूद रहा। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन को देखने के बाद मुझे लगा कि जैसे कई सालों बाद मेरा बेटा घर आया हो। उन्होंने कहा कि ट्रेनें हमारे लिए रोजगार और समृद्धि की उम्मीद है। 
 
कोंकण रेलवे ने शुक्रवार को जयनगर-कुर्था ब्रॉड गेज लाइन के लिए नेपाल रेलवे को दो आधुनिक डीजल-इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (डीईएमयू) ट्रेनें प्रदान कीं। मई 2019 में कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने भारत में जयनगर और नेपाल में कुर्था के बीच रेलवे लिंक को संचालित करने के लिए दो 1600 एचपी डेमू ट्रेन सेट की आपूर्ति के लिए नेपाल के साथ एक अनुबंध समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS