ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
नेपाल
नेपाल में भयंकर आंधी-तूफान से दो की मौत, 99 घायल
By Deshwani | Publish Date: 7/6/2019 5:27:32 PM
नेपाल में भयंकर आंधी-तूफान से दो की मौत, 99 घायल

काठमांडू। नेपाल में गुरुवार शाम सुदूर पश्चिम प्रांत के कैलली और कंचनपुर जिलों में आए तूफान के कारण दो लोगों की मौत हो गई , जबकि 99 अन्य घायल हुए हैं। यह जानकारी आज मीडिया रिपोर्ट से मिली।

 
समाचार पत्र द हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों की पहचान बीर बहादुर चौधरी निवासी गोदावरी नगरपालिका कंचनपुर और लहानु दागौरा निवासी टीकापुर नगरपालिका 2, कैलली के रूप में की गई है। चौधरी ने धनगढ़ी के सेटी जोनल अस्पताल में आखिरी सांस ली। घायलों में से 18 लोगों का धनगढ़ी में इलाज चल रहा है, जबकि अन्य को अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई है। घायलों में से दो लोगों को इलाज के लिए भारत रेफर किया गया है।
 
नेशनल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (एनईओसी) के मुताबिक, तूफान साथ लगे दो जिलों में शाम 7.50 मिनट पर आया। सड़कों पर पेड़ और बिजली के खंबे गिरने के कारण विद्युत आपूति ठप हो गई है। रिपोर्ट  के मुताबिक, तूफान के कारण ज्यादा नुकसान ढूंगे बाजार में हुआ है। यह तूफान 40 मिनट तक रहा। तूफान के कारण घर, निजी वाहन और सार्वजनिक वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
 
महापौर नृपा बहादुर ओड की अध्यक्षता में धनगढ़ी में आपदा राहत समिति की बैठक शुरू हो गई है। इसी प्रकार  कैलाली के मुख्य जिला अधिकारी यज्ञ राज बोहरा की अध्यक्षता में आज जिला आपदा राहत समिति की बैठक होने वाली है। नेपाल पुलिस, नेपाल की सेना और हथियारों से लैस पुलिस बलों को राहत कार्य में लगा दिया गया है। इसी बीच गृह मंत्रालय ने लोगों को सतर्क रहने का अलर्ट जारी किया है, क्योंकि तूफान धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ रहा है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS