ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
नेपाल
तीसरी सोमवारी को दूधेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब
By Deshwani | Publish Date: 24/7/2017 8:33:38 PM
तीसरी सोमवारी को दूधेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

रक्सौल। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


 नेपाल के पर्सा वन्यजंतु क्षेत्र (जंगल एरिया) के बीच में स्थित भगवान शिव के दुधेश्वर महादेव मंदिर से सीमाई इलाके के लोगों की आस्था जुड़ी है। यहीं कारण है भठ‍्ठा मेला के नाम से प्रसिद्ध इस स्थान पर हर साल सावन में लाखों लोग आते है और भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। ऐसी मान्यता है कि जंगल के बीच एक पहाड़ पर स्थित इस मंदिर में आने वाले भक्त की हर मनोकामना पूरी होती है। समुद्र तल से करीब 300 फिट की उंचाई पर स्थित दुधेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचने के लिए भक्तों को काफी दुर्गम रास्ते से यात्रा करनी होती है। इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि मंदिर तक कोई लग्जरी वाहन या कोई दूसरी गाड़ी केवल ट्रैक्टर को छोड़कर नहीं जा सकती है। बाइक सवार भी बड़ी परेशानी के साथ मंदिर तक पहुंच पाते हैं। इधर, हर साल की तरह इस साल भी मंदिर में सावनी मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें सोमवार को करीब एक लाख लोगों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए नेपाली सेना द्वारा सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी। सोमवार को रक्सौल, आदापुर, छौड़ादानो, बेतिया, सिकटा, नरकटीयागंज, चनपटिया, साठी सहित पूर्वी, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा आदि जिलों के साथ-साथ नेपाल के पर्सा, रौतहट, बारा, मकवानपुर सहित अन्य स्थानों से लोग दुधेश्वर महादेव के दर्शन के लिए पहुंचे थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS